Search
Close this search box.

शमशेरा’ की पहले दिन की ‘पृथ्वीराज’ से भी कम रही कमाई, जुटाए सिर्फ इतने करोड़

Share:

शमशेरा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

फिल्म निर्देशक करण मल्होत्रा भले कहते रहे हों कि रणबीर कपूर ने उनकी फिल्म ‘शमशेरा’ दोस्ती की खातिर नहीं बल्कि विशुद्ध कारोबारी फैसलों के तहत ही साइन की है लेकिन फिल्म के जो हालात बॉक्स ऑफिस पर बनते नजर आ रहे हैं, उसको देखते हुए रणबीर कपूर की ये फिल्म उनका अपने करियर में एक और बड़ा गलत फैसला साबित होती दिख रही है। फिल्म ‘शमशेरा’ का पहले दिन का कलेक्शन बमुश्किल दहाई करोड़ के अंकों को छू सका है और ये ओपनिंग के मामले में ये रणबीर कपूर के करियर की पहले दिन की कमाई के हिसाब से नौवें नंबर पर जाकर रुकी फिल्म है। इससे कम ओपनिंग करने वाली रणबीर कपूर की फिल्म ‘बर्फी’ रही है।

शमशेरा

यशराज फिल्म्स की हालत खस्ता
यशराज फिल्म्स की स्थापना के 50वें साल में इस कंपनी की एक भी फिल्म ढंग का कारोबार बॉक्स ऑफिस पर नहीं कर सकी है। इस साल रिलीज हुईं यशराज फिल्म्स की सारी फिल्में ‘जयेशभाई जोरदार’, ‘सम्राट पृथ्वीराज’ और ‘शमशेरा’ बॉक्स ऑफिस पर दमदार ओपनिंग नहीं ले पाईं। इनमें से पहली दोनों फिल्में फ्लॉप फिल्में घोषित हो चुकी हैं। फिल्म ‘शमशेरा’ का भविष्य भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा नहीं दिख रहा। फिल्म ने रिलीज के पहले दिन सिर्फ 10.30 करोड़ रुपये की कमाई की है और ये इसके बजट से 10 फीसदी से भी कम है। फिल्म ‘शमशेरा’ की लागत करीब 150 करोड़ रुपये बताई जा रही है, हालांकि यशराज फिल्म्स के सूत्र बताते हैं कि इस पर इससे कहीं ज्यादा रकम कंपनी ने खर्च की है।

फिल्म ‘शमशेरा

भूल भुलैया 2’ से पिछड़ी शमशेरा
भारत में 4350 और विदेश में 1200 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई फिल्म ‘शमशेरा’ के टिकट खिड़की पर दाम काफी कम रखे गए हैं, ऐसा इसलिए किया गया ताकि फिल्म ‘भूलभुलैया 2’ से ज्यादा नहीं तो कम से कम इके बराबर टिकटें ये फिल्म पहले दिन ही बेच ही सके लेकिन ऐसा हो नहीं सका। फिल्म ‘शमशेरा’ कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ की ओपनिंग 14.11 करोड़ रुपये के रिकॉर्ड की बराबरी नहीं कर सकी है। फिल्म ‘शमशेरा’ की ओपनिंग ‘भूल भुलैया 2’ से तो कम रही ही, इस फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन इस साल की दो बड़ी फ्लॉप फिल्मों ‘बच्चन पांडे’ (13.25 करोड़ रुपये) और ‘सम्राट पृथ्वीराज’ (10.70 करोड़ रुपये) से भी कम रहा है।

शमशेरा

खराब फिल्म का रणबीर को नुकसान
फिल्म ‘शमशेरा’ के उम्मीद के मुताबिक कारोबार न कर पाने की सबसे बड़ी वजह इसके ट्रेलर के साथ ही फिल्म के प्रति लोगों की अरुचि बन जाने को माना जा रहा है। फिल्म का ट्रेलर जिस दिन रिलीज हुआ, उसी दिन से लोग इसके स्पेशल इफेक्ट्स की तुलना फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ और फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तां’ से करने लगे थे। फिल्म ‘शमशेरा’ की लोकेशन और कॉस्ट्यूम के भी बहुत कुछ फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तां’ से मिलते जुलते होने का नुकसान भी इस फिल्म को उठाना पड़ा। फिल्म की रिलीज के साथ ही इस बात का भी खुलासा हो गया कि फिल्म की पटकथा, संगीत, निर्देशन, कला निर्देशन और इसके संवाद बिल्कुल असरदार नहीं है।

शमशेरा

रणबीर की टॉप 10 ओपनिंग फिल्में
अभिनेता रणबीर कपूर की फिल्मों की बात करें तो उनके करियर की ये नौवी फिल्म है जिसकी ओपनिंग 10 करोड़ रुपये या उससे अधिक लगी है। रणबीर की पहले दिन की कमाई के हिसाब से टॉप 10 फिल्मों की सूची इस प्रकार है:

       क्रम.       रैंकिंग फिल्म                 ओपनिंग (करोड़ रुपये में)  नतीजा
1. संजू (2018)  34.75 ब्लॉकबस्टर
2. बेशरम (2013) 21.56 फ्लॉप
3. ये जवानी है दीवानी (2013)       1 19.45 सुपरहिट
4. ऐ दिल है मुश्किल (2016) 13.30 हिट
5. तमाशा (2015) 10.94 फ्लॉप
6. रॉकस्टार (2011) 10.60 हिट
7.  राजनीति (2010) 10.50 औसत
8.  रॉय (2015) 10.40 फ्लॉप
9. शमशेरा (2022) 10.30 सिनेमाघरों में
10 र्फी (2012)  09.20                  हिट

आशा खबर / शिखा यादव 

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news