Search
Close this search box.

पूर्व ग्रंथी के केश काटने का मामला- अलवर कलेक्टर पहुंचे पीड़ित के घर

Share:

alwar

जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र में गुरुद्वारे के पूर्व ग्रंथी के केश काटे जाने का मामला गुरुवार रात सामने आया। पीड़ित ने घटना का आरोप समुदाय विशेष के लोगों पर लगाया है। जिससे सिक्ख समाज सहित आमजन में आक्रोश है। मामले की गंभीरता को समझते हुए एसपी तेजस्वनी गौतम, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। शुक्रवार की सुबह जिला कलेक्टर डॉ. जितेंद्र सोनी, एसडीएम अनुराग हरित रामगढ़ पहुंचे।

जिला कलेक्टर ने मिलकपुर पहुंच पीड़ित व परिवारजनों से घटना की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि पूर्व ग्रन्थी के साथ हुई घटना को लेकर जिला प्रशासन सतर्क और संवेदनशील। परिजनों से मिलकर परिवार की सुरक्षा व दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया है। इस दौरान पुलिस व प्रशासन के अनेक अधिकारी व ग्रामीण मौजूद रहे।

यह था मामला

पीड़ित पूर्व ग्रंथी गुरुबख्श सिंह ने बताया कि वह बाइक पर दवाई लेने मिलकपुर से अलावड़ा की तरफ जा रहा था। रास्ते में उसे कुछ युवकों ने किसी बहाने से रोका और उसके बाद उसकी आंखों में मिर्च डाल दी और एक तरफ ले गए। जहां आंखों पर पट्टी बांधकर बिठा दिया। वह लोग मेरी गर्दन काटने की बात कर रहे थे। मैंने घबरा कर कहा कि मुझे क्यों मार रहे हो मैं तो गुरुद्वारे का पुजारी हूं। तब उन्होंने किसी जुम्मा नाम के व्यक्ति को फोन किया। उससे कहा कि यह तो गुरुद्वारे का पुजारी है। मिलकपुर का नहीं है। जुम्मा के कहने पर आरोपियों ने उसकी पिटाई की और बाल काट दिए। वह लोग बात कर रहे थे कि जुम्मा ने कहा है कि गुरुद्वारे का आदमी है तो इसके बाल काट दो वही बहुत है। इसके बाद वह बैठा रहने की बोल चले गए। जब उनकी आवाज बंद हुई तो उसने पट्टी खोली और बाइक लेकर गांव पहुंचा। इसके बाद परिजन व ग्रामीणों की घटना की जानकारी दी।

लोगों में घटना से आक्रोश, आरोपियों को पकड़ने की मांग

घटना की जानकारी मिलते ही भारी संख्या में सिक्ख समाज व अन्य लोग रामगढ़ थाने में जमा हो गए। उन्होंने पुलिस से आरोपियों को पकड़ने की मांग की। एसपी तेजस्वनी गौतम और एएसपी सरिता सिंह भी देर रात तक वही मौजूद रही। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज करते हुए घटना स्थल का भी मौका मुआयना किया। फिलहाल पुलिस की कई टीम मामले की जांच में जुटी हुई है।

आशा खबर / शिखा यादव 

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news