Search
Close this search box.

अवैध खनन रोकने को सरकार प्रतिबद्ध, जून तक 4,780 प्राथमिकी दर्ज : जनक राम

Share:

खना मंत्री सहयोग कार्यक्रम के बाद मीडिया से बात करते हुए।

बिहार सरकार में खनन एवं भूतत्व मंत्री जनक राम ने प्रदेश भाजपा कार्यालय में सहयोग कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत में शुक्रवार को कहा कि सरकार अवैध खनन रोकने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। जून तक 4,780 प्राथमिकी दर्ज की गई है।

जनक राम ने कहा कि अवैध खनन को रोकने के लिए सरकार द्वारा लगातार कदम उठाए जा रहे हैं। जनवरी से जून तक अवैध बालू खनन के खिलाफ 4,780 प्राथमिकी दर्ज की गई है। सबसे अधिक 1029 एफआईआर सारण जिले में हुए हैं। दूसरे नंबर पर रोहतास में 981 एफआईआर हुए हैं।गया में 650, औरंगाबाद में 328 और पटना में 260 एफआईआर दर्ज किये गये हैं।

रोहतास में 25 लाख 70 हजार 621 सीएफटी, सारण में 16 लाख 32 हजार 265 सीएफटी, गया में 17 लाख 25 हजार 574 सीएफटी, औरंगाबाद में 6 लाख 78 हजार 675 सीएफटी और भोजपुर में 3 लाख 43 हजार 225 सीएफटी अवैध बालू बरामद किया है। जनवरी से जून तक 97 पोकलेन, 45 जेसीबी, 149 हाइवा, 2143 और 5880 ट्रैक्टर जब्त किये हैं।

मंत्री जनक राम ने कहा कि जब से मुझे खनन एवं भूतत्व विभाग की जिम्मेदारी संभाली मिली, तब से विभाग में कई कार्य किये गये हैं। पहले खनिज विकास पदाधिकारी के पद रिक्त थे। कई पदाधिकारियों पर एक से अधिक जिले की जिम्मेदारी दी लेकिन हमने तत्काल 20 खनिज विकास पदाधिकारी की नियुक्ति की। आज खुशी की बात है कि बीपीएससी के द्वारा 92 माइनिंग इंस्पेक्टर के पदों पर रिजल्ट घोषित किया गया है। जल्द ही सभी अधिकारी अपने-अपने जिलों में नियुक्त हो जाएंगे।

मंत्री जनक राम ने तेजस्वी यादव के द्रौपदी मुर्मू पर दिए गये बयान पर कहा कि मुझे लगता है कि कहीं ना कहीं शिक्षा का अभाव होने के कारण उन्होंने इस तरह के बयान दिए थे। आज द्रौपदी मुर्मू राष्ट्रपति का चुनाव जीत चुकी हैं। सभी नेताओं ने अपनी अंतर आत्मा की आवाज सुनकर उन्हें वोट दिया है। इसका स्वागत करना चाहिए। राजद बड़ी-बड़ी बात करती है लेकिन अमल नहीं करती है। गांधी, लोहिया, अम्बेडकर और जयप्रकाश नारायण की बात करने वाली पार्टी सिर्फ अपने परिवार का भला करना चाहती है। यदि विपक्षी पार्टी परिवारवाद की राजनीति से बाहर नहीं निकली तो समाप्त हो जाएगी।

आशा खबर / शिखा यादव 

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news