सीबीएसई की ओर से शुक्रवार को 12वीं की परीक्षा का परिणाम जारी होते ही छात्र-छात्रा और संबंधित विद्यालय परिवार झूम उठा है। इस परिणाम में बेगूसराय के छात्र-छात्राओं ने उत्कृष्ट स्थान हासिल किए हैं। विकास विद्यालय बेगूसराय के छात्र-छात्राओं ने परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया है। विकास विद्यालय में 97.2 प्रतिशत अंक लाकर शुभम आनंद प्रथम, 96.8 प्रतिशत अंक लाकर शाम्भवी भारद्वाज द्वितीय एवं 94.6 प्रतिशत अंक लाकर पार्थ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है।
सीबीएसई द्वारा 12वीं का रिजल्ट घोषित होते ही विकास विद्यालय का प्रांगण उल्लास से भर उठा। परीक्षा में शामिल यहां से शामिल 108 परीक्षार्थियों में से 17 परीक्षार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किया। 36 बच्चों ने 85 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किया तथा 42 बच्चों को 75 से 80 प्रतिशत अंक मिले हैं। अधिकतम प्रतिशत अंक वालों में आयुष कुमार, वैष्णवी वत्स, अंकित कुमार, जयंत कुमार, राघव कुमार, सुरभि कुमारी, ललित रंजन, प्रियांशु राज, स्वर्णिम सुगंधा, कमलेश कुमार एवं अदिति सिंह आदि हैं। इस उत्कृष्ट सफलता के लिए विद्यालय के निदेशक राजकुमार सिंह ने छात्र-छात्रा एवं शिक्षकों को बधाई दी है।
विद्यालय के सचिव भाजपा जिलाध्यक्ष राजकिशोर सिंह ने भी इस अवसर पर सफल छात्र-छात्राओं को बधाई दी। विद्यालय के उपनिदेशक राकेश कुमार ने बताया कि इस बार सीबीएसई द्वारा परीक्षा दो टर्म में लिया गया। हमलोग परीक्षा प्रारूप एवं सीबीएसई गाइडलाइन्स को अच्छी तरह समझ सकें और बच्चों से विभिन्न स्तर पर इसका अभ्यास करवाया गया, जिसका परिणाम सामने है। प्राचार्य मनोज कुमार चौधरी ने भी बच्चों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है, इस अवसर पर बच्चों के बीच मिठाइयां भी बांटे गए।
आशा खबर / शिखा यादव