उत्तर पश्चिमी जिले के लॉरेंस रोड स्थित दो फैक्टरियों में शुक्रवार सुबह अचानक भीषण आग लग गई। यह फैक्टरी जूते के सोल और प्लास्टिक दाना बनाने वाली थी। मामले की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस एवं दमकल विभाग की 25 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। दमकलकर्मियों ने तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। फिलहाल कूलिंग का काम जारी है।
दमकल विभाग के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि शुक्रवार सुबह करीब 9.35 बजे सूचना मिली कि लॉरेंस रोड स्थित दो फैक्टरियों में आग लग गई है। मामले को गंभीरता से लेते हुए दमकल विभाग ने एक-एक कर 25 गाड़ियों को मौके पर भेजा। गर्ग ने बताया कि दोनों फैक्टरियां दो मंजिला बनी हुई है और आपस में जुड़ी हुई है। दोनों इमारतों में बेसमेंट ग्राउंड पहली और दूसरी मंजिल शामिल है। वहीं आग बुझाने के दौरान दूसरी मंजिल पर स्थित टिन शेड, ढह गया। गर्ग के अनुसार, आग बुझाने के लिये हाइड्रोलिक क्रेन की सहायता भी ली गई। फिलहाल पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है।
दिल्ली में पिछले साल से 1634 कॉल ज्यादा
आंकड़ों के मुताबिक इस साल वर्ष 2021-22 के दौरान दमकल विभाग के कंट्रोल रूम को कुल 27343 कॉल्स (एक अप्रैल से 31 मार्च तक) मिली थीं। यह आंकड़ा 2020-2021 के दौरान 25709 का था। आंकड़ों के हिसाब से पिछले साल के मुकाबले कुल 1634 कॉल की संख्या में इजाफा हुआ। वहीं कोविड से पूर्व वर्ष 2019-2020 और 2018-2019 की बात करें तो यह आंकड़ा 31 हजार से ज्यादा का था। लेकिन उस समय हादसों में जान गंवाने लोगों की संख्या बेहद कम थी। इस साल जान गंवाने वालों लोगों की संख्या 591 है। यह पिछले साल 346 थी
आशा खबर / शिखा यादव