Search
Close this search box.

अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस ट्रेन तीन अगस्त से वाया गोरखपुर चलेगी

Share:

रेलवे ने अप-डाउन में चलने वाली 14604/14603 अमृतसर-सहरसा-अमृतसर साप्ताहिक जनसाधारण एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन क्रमश: 03 और 05 अगस्त से वाया गोरखपुर करने का निर्णय लिया है। इससे यात्रियों को बड़ा फायदा होने की उम्मीद है।

पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार ने शुक्रवार को बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए 14604 अमृतसर-सहरसा साप्ताहिक जनसाधारण एक्सप्रेस का संचालन 03 अगस्त से अगले आदेश तक अमृतसर से प्रत्येक बुधवार को वाया गोरखपुर किया जाएगा।

यह ट्रेन प्रत्येक बुधवार को अमृतसर से दोपहर 13:25 बजे प्रस्थान कर ब्यास से 13:55 बजे, जलन्धर सिटी से 14:35 बजे, लुधियाना से 15:38 बजे, सरहिंद से 16:35 बजे, अम्बाला से 17:25 बजे, सहारनपुर से 18:45 बजे, नजीबाबाद से 20:06 बजे, धामपुर से 20:39 बजे, मुरादाबाद से 21:50 बजे, बरेली से 23:12 बजे, दूसरे दिन शाहजहांपुर से रात 12:20 बजे, सीतापुर से 02:18 बजे, बुढ़वल से 03:38 बजे, गोंडा से 04:50 बजे, मनकापुर से 05:18 बजे, बस्ती से 06:22 बजे, खलीलाबाद से 06:48 बजे, गोरखपुर से 08:05 बजे, देवरिया से 09:01 बजे, सीवान से 10:14 बजे, छपरा से 12:04 बजे, सोनपुर से 13:10 बजे, हाजीपुर से 13:25 बजे, मुजफ्फरपुर से 15:10 बजे, समस्तीपुर से 16:25 बजे, रूसेराघाट से 16:48 बजे, हसनपुर रोड से 17;04 बजे, सलोना से 17:20 बजे, खगड़िया से 18:30 बजे, मानसी से 18:50 बजे, धमाराघाट से 19:05 बजे तथा सिमरी बख्तियारपुर से 19:19 बजे छूटकर सहरसा स्टेशन पर 19:50 बजे पहुंचेगी।

इसी तरह से वापसी में 14603 सहरसा-अमृतसर साप्ताहिक जनसाधारण एक्सप्रेस का संचालन 05 अगस्त से अगले आदेश तक सहरसा से प्रत्येक शुक्रवार को वाया गोरखपुर किया जाएगा। यह ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार से सहरसा से अपराह्न 16:55 बजे प्रस्थान कर सिमरी बख्तियारपुर से 17:12 बजे, धमाराघाट से 17:28 बजे, मानसी से 18:15 बजे, खगड़िया से 18:30 बजे, सलोना से 18:55 बजे, हसनपुर रोड से 19:11 बजे, रूसेराघाट से 19:27 बजे, समस्तीपुर से 20:20 बजे, मुजफ्फरपुर से 21:20 बजे, हाजीपुर से 22;15 बजे, सोनपुर से 22:27 बजे, दूसरे दिन छपरा से रात 12:25 बजे, सीवान से 01:20 बजे, देवरिया से 02:35 बजे, गोरखपुर से 04:20 बजे, खलीलाबाद से 05 बजे, बस्ती से 05:29 बजे,मनकापुर से 06:22 बजे,गोंडा से 07:05 बजे, बुढ़वल से 08:15 बजे, सीतापुर से 11:25 बजे, शाहजहांपुर से 13:25 बजे, बरेली से 14:25 बजे, मुरादाबाद से 16:15 बजे, धामपुर से 17:08 बजे, नजीबाबाद से 17:42 बजे, सहारनपुर से 20:30 बजे, अम्बाला से 22:10 बजे, सरहिन्द से 22:54 बजे, तीसरे दिन लुधियाना से रात 12:15 बजे, जलन्धर सिटी से 01:15 बजे तथा ब्यास से 01:50 बजे छूटकर अमृतसर स्टेशन पर 02:40 बजे पहुंचेगी। ट्रेन में अप-डाउन दोनों तरफ एलएसएलआरडी का 01, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 20 तथा जनरेटर सह लगेज यान के 01 कोच सहित कुल 22 बोगियां लगाई जाएंगी।

आशा खबर / शिखा यादव 

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news