Search
Close this search box.

नम आंखों के साथ किया गया शहीद डीएसपी सुरेन्द्र बिश्नोई का अंतिम संस्कार

Share:

डीएसपी सुरेन्द्र कुमार का पार्थिक शरीर गांव ले जाते वाहन, गांव के स्कूल में रखा उनका पार्थिक शरीर व उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते विधायक कुलदीप बिश्नोई।

अनेक पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी, ग्रामीण व गणमान्य व्यक्ति हुए शामिल

सुबह से हो रही बरसात के कारण मिट्टी देने में हुआ विलंब

जिले के गांव सारंगपुर निवासी एवं तावड़ू में डीएसपी रहे शहीद सुरेन्द्र कुमार बिश्नोई का गुरूवार को गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार कर दिया गया। अंतिम संस्कार में पुलिस महानिदेशक पीके अग्रवाल सहित अनेक अधिकारी, कर्मचारी, गणमान्य व्यक्ति व ग्रामीण शामिल हुए।

हालांकि बिश्नोई समाज के रीति-रिवाज के अनुसार उन्हें सुबह 10 बजे मिट्टी दी जानी थी, लेकिन सुबह से हो रही बरसात के कारण इस कार्य में विलंब हुआ। दोपहर 12 बजे उनका पार्थिक जिले के नागरिक अस्पताल की मोर्चरी से उनके गांव ले जाया गया, जहां ग्रामीणों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। तिरंगे में लिपटे सुरेन्द्र कुमार के शव को जैसे ही उनके घर ले जाया गया, तो उनकी पत्नी, बेटा, बेटी व अन्य परिजन बिलखने लगे। जिन्हें बड़ी मुश्किल से ढांढस बंधाया गया। खेत में बनी उनकी ढ़ाणी के पास ही उन्हें मिट्टी दी गई। उक्त स्थल पर बरसात की वजह से पानी भर जाने के कारण ग्रामीण सुबह से ही खेत से पानी निकालने में लगे हुए थे। खेत से पानी निकालने के लिए पंप सेट भी लगाए गए। इससे पहले गांव के राजकीय स्कूल में उनका राजकीय सम्मान किया गया।

दो दिन पूर्व डीएसपी सुरेंद्र कुमार बिश्नोई की तावड़ू क्षेत्र के पंचगांव में खनन माफिया ने डंपर से कुचलकर हत्या कर दी थी। डीएसपी अवैध खनन की सूचना मिलने पर कार्रवाई करने के लिए उस जगह पर पहुंचे थे, परंतु खनन माफिया ने उन्हें मार डाला। मामले में दो आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। अंतिम संस्कार के अवसर पर मुख्य रूप से हरियाणा के पुलिस महानिदेशक पीके अग्रवाल, हिसार मंडल के आयुक्त चन्द्रशेखर, हिसार रेंज के आईजी राकेश कुमार आर्य, हिसार के एसपी लोकेन्द्र सिंह, विधायक कुलदीप बिश्नोई, विधायक दुड़ाराम, पूर्व मंत्री संपत सिंह, अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के अध्यक्ष देवेन्द्र बुड़िया, केके बिश्नोई, सुभाष बिश्नोई, रणधीर पनिहार, जगदीश कड़वासरा, भाजपा नेत्री सोनाली सिंह, एडवोकेट लाल बहादुर खोवाल सहित भारी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए।

आशा खबर / शिखा यादव 

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news