रामबन जिले में बुधवार रात से जारी भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन के चलते जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग यातायात के लिए गुरुवार को बंद है। इस बीच जम्मू से अमरनाथ की यात्रा के लिए रवाना हुए श्रद्धालुओं के वाहनों को चंद्रकोट में रोक दिया गया है। राजमार्ग साफ होने तक श्रद्धालुओं के रहने व खाने-पीने सहित सभी प्रबंध प्रशासन द्वारा चंद्रकोट में किए गए हैं।
रामबन जिले के केला मोड़ में कैफेटेरिया मोड़, सेरी, बैटरी चश्मा और पंथियाल सहित कई जगहों पर बारिश के कारण भूस्खलन और पत्थर गिरने के कारण राजमार्ग अवरुद्ध है। कैफेटेरिया मोड़ से पंथियाल तक छोटे-बड़े 1800 वाहन फंसे हुए हैं। राजमार्ग को बहाल करने के लिए कर्मचारी मशीनों से युद्धस्तर पर मलबा हटाने का कार्य कर रहे हैं। हालांकि बारिश तथा बार-बार पत्थर गिरने से मार्ग को साफ करने के अभियान में बाधा पहुंच रही है।
इसी बीच राजमार्ग बंद होने के चलते जम्मू से रवाना हुए लगभग 4,700 से ज्यादा अमरनाथ यात्रा पर जा रहे श्रद्धालुओं के वाहनों को चंद्रकोट में ही रोका गया है।
आशा खबर /शिखा यादव