राजधानी लखनऊ सहित आसपास के जिलों में बुधवार को झमाझम बारिश हुई। मौसम में बदलाव से लोगों ने राहत की सांस ली है।
भीषण गर्मी और सूखे में पूरा अषाढ़ व सावन का करीब एक सप्ताह बीतने के बाद मानसून बुधवार को आम जनजीवन के लिए राहत की बूंदें लेकर आया। अवध के साथ ही प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में कहीं झमाझम बारिश, तो कहीं लगातार पड़ी बौछारों ने गर्मी से राहत देने के साथ किसानों के चेहरे पर रौनक लौटा दी। अनुमान है कि बारिश का दौर अभी दो-चार दिन तक ऐसे ही जारी रहेगा।
लखनऊ में बुधवार दोपहर को आंधी के बाद हुई धुआंधार बारिश के चलते आधे शहर की बत्ती गुल हो गई। अधिकतर जगहों पर 33 केवी व 11 केवी भूमिगत केबल में आए फॉल्ट, तार टूटने, ट्रांसफार्मर जलने व खराबी के कारण आपूर्ति बाधित हुई। आंधी व बारिश के दौरान तो पूरे शहर की बिजली ठप हो गई थी। बरसात थमने के बाद आधे शहर की ही आपूर्ति सामान्य हो पाई थी।
गोमतीनगर में मनोज पांडेय चौराहे के पास 1000 केवीए का ट्रांसफार्मर जलने से चार घंटे तक संकट रहा। वहीं, नादरगंज उपकेंद्र के 10 एमवीए ट्रांसफार्मर में बारिश के चलते खराबी आ गई। इससे सरोजनीनगर के बाद का हिस्सा देर रात तक अंधेरे में रहा।
इसके अलावा विकासनगर, बालागंज गौशाला रोड, बंगला बाजार, आशियाना, विभवखंड गोमतीनगर, लाटूश रोड, अमीनाबाद, सूगामऊ इंदिरानगर, अहिबरनपुर, सीतापुर रोड, खदरा, न्यू आलमबाग, सुजानपुरा, चिनहट, मुंशी पुलिया, देवा रोड, कमता, लौलाई, राजाजीपुरम, ऐशबाग, चारबाग, तेलीबाग, एलडीए कॉलोनी, निरालानगर, सआदतगंज एवं हजरतगंज क्षेत्र की सप्लाई 45 मिनट से दो घंटे तक ठप रही। उधर, रात करीब 10 बजे अचानक जवाहर भवन उपकेंद्र के तहत डालीबाग, तिलक मार्ग एवं जापलिंग की बिजली ठप हो गई।
सात उपकेंद्र ठप
आंधी और बारिश के कारण सात 33/11 केवी न्यू आलमबाग, निरालानगर, समेसी, मोहनलालगंज, आशियाना, अहिबरनपुर, चौक उपकेंद्र ठप हो गए। इससे करीब 80 हजार से अधिक उपभोक्ताओं की बत्ती एक साथ गुल हो गई। उधर, फॉल्ट होने से उपभोक्ताओं की तीन हजार शिकायतों का वक्त पर निस्तारण नहीं हो सका।
हाईटेंशन लाइन में अटकी चादर
ठाकुरगंज क्षेत्र के तहसीनगंज तिराहे के निकट आंधी से उड़ी टिन की चादर 11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन में लटक गई। जोरदार धमाका होने से हड़कंप मच गया और इलाके में दो घंटे से अधिक देर तक बिजली बाधित रही। सूचना पर पहुंचे कर्मचारियों ने चादर को उतारा।
देर रात तक रहा संकट
निगोहां कस्बा सहित दर्जनों गांवों की बिजली बुधवार को बारिश व हवा के चलते दोपहर 2 बजे से गुल हो गई जो देर रात तक बहाल नहीं हो सकी। अवर अभियंता आशुतोष श्रीवास्तव ने टीम के साथ निगोहां से लेकर बछरावां तक पेट्रोलिंग कराई। लाइन में आई खराबी को दुरुस्त कराया तो निगोहां कस्बे की आपूर्ति बहाल हो गई, जबकि अन्य फीडर खबर लिखे जाने तक चालू नहीं हो सके थे।
एक घंटे की बारिश में ही जगह-जगह जलभराव
पीजीआई इलाके में बुधवार को एक घंटे की बारिश में ही जगह-जगह जलभराव होने से नगर निगम के इंतजामों की पोल खुल गई। बारिश के बाद तेलीबाग के अंबेडकर नगर बस्ती में सड़कें पानी से डूब गईं। राम भरोसे मैकूलाल इंटर कॉलेज के सामने की सड़क पर जलभराव से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इसके अलावा गांधीनगर, रामटोला में भी जलभराव से गलियां पानी में डूबी रहीं। यही नहीं, वृंदावन कॉलोनी में सेक्टर-6, 7, 9 और 12 की सड़कें भी पानी में डूबी रहीं। (संवाद)
आशा खबर /शिखा यादव