Search
Close this search box.

JEE MAIN Session 2 Admit Card: जेईई मेन सेशन-2 के प्रवेश पत्र आज होंगे जारी, परीक्षा 25 जुलाई से

Share:

जेईई मेन 2022

JEE MAIN Sesion 2 Admit Card: लाखों छात्रों द्वारा संयुक्त प्रवेश परीक्षा यानी JEE MAIN 2022 सेशन-2 के लिए प्रवेश पत्र का इंतजार काफी समय से किया जा रहा है। यह इंतजार आज खत्म हो जाएगा। एडमिट कार्ड गुरुवार यानी 21 जुलाई को जारी किया जाएगा। JEE MAIN परीक्षा को आयोजित कराने वाली संस्था राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी/NTA ने प्रवेश पत्र जारी करने की तारीख को लेकर नोटिस जारी कर दिया है।

इंजीनियरिंग दाखिले के लिए जेईई मेन के दूसरे सत्र की परीक्षा अब 25 जुलाई से शुरू होगी। छात्रों को तैयारी का समय देने के लिए एनटीए ने परीक्षा की तारीख आगे बढ़ाने का फैसला लिया है। पहले यह परीक्षा 21 जुलाई से शुरू होनी थी।

JEE MAIN Sesion 2: परीक्षा की तारीखों में हुए बदलाव
एनटीए ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर एक महत्वपूर्ण नोटिस जारी करते हुए जेईई मेन सेशन-2 की तारीखों में बदलाव कर दिया है। 21 जुलाई से शुरू होने वाली सेशन-2 की परीक्षा अब  25 जुलाई से आयोजित की जाएगी। इससे पहले परीक्षा का आयोजन 21 जुलाई से शुरू किया जाना था। बता दें कि एनटीए ने जेईई मेन सेशन-1 का परिणाम पहले ही जारी कर दिया  है।

JEE MAIN Sesion 2 Admit Card: कब जारी होंगे प्रवेश पत्र?

राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी की ओर से JEE MAIN 2022 सेशन-2 का प्रवेश पत्र गुरुवार 21 जुलाई, 2022 को जारी किया जाएगा। प्रवेश पत्र ऑनलाइन माध्यम से आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने आवेदन क्रमांक और जन्मतिथि जैसी जानकारियों की मदद से प्रवेश पत्र को डाउनलोड कर सकेंगे।

JEE MAIN Sesion 2: इतने छात्र हो रहे शामिल

राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी ने जारी किए गए नोटिस में बताया है कि JEE MAIN Session-2 का आयोजन देशभर में 500 शहरों और विदेश में 17 शहरों में किया जाएगा। इस परीक्षा में कुल 6,29,778 छात्र शामिल हो रहे हैं। छात्र परीक्षा के दौरान कोरोना गाइडलाइन का पालन जरूर करें और सावधानी रखें।

JEE MAIN Sesion 2 Admit Card: कैसे डाउनलोड कर सकेंगे प्रवेश पत्र?

उम्मीदवार नीचे दिए गए आसान से दिशा-निर्देशों का पालन कर के अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे-: 

  • सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट  jeemain.nta.nic.in पर जाएं।
  • होम पेज पर JEE MAIN Session 2 के एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद अपने लॉगिन विवरण की कुंजी और सबमिट करें।
  • अब यहां अपना एडमिट कार्ड चेक करें और उसे डाउनलोड करें।
  • भविष्य के संदर्भ के लिए उम्मीदवार एडमिट कार्ड के एक-दो प्रिंट आउट ले लें।

आशा खबर / उर्वशी विश्वकर्मा

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news