Search
Close this search box.

हेराइन चिट्टा बनाने के कच्चे सामान सहित तीन अफ्रीकी गिरफ्तार

Share:

Heroin की ताज़ा खबरे हिन्दी में | ब्रेकिंग और लेटेस्ट न्यूज़ in Hindi - Zee  News Hindi

आरोपियों को अदालत में पेश करके पूछताछ करेगी पुलिस

हिसार पुलिस की नशा निरोधक टीम ने हिसार कैंट से तीन अफ्रीकी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों से 13 किलोग्राम 728 ग्राम हेरोइन/चिट्ठा बनाने की सामग्री बरामद की गई है।

पुलिस निरीक्षक कांसीराम ने गुरूवार को बताया कि पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर हिसार कैंट से तीन विदेशी नागरिकों को बुधवार देर शाम काबू किया। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम चारलेस उर्फ कजीतो, प्रिंस व तौरा बताया। पुलिस के अनुसार ये तीनों अफ्रीकी नागरिक है और इस समय दिल्ली में रह रहे हैं। पुलिस ने इनकी तलाशी ली तो उनसे 13 किलोग्राम 728 ग्राम केमिकल पाउडर बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि यह हेरोइन चिट्टा बनाने का कच्चा सामान है। पुलिस ने बरामद सामान कब्जे में लेकर हिसार सदर थाना में उनके खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम के तहत केस दर्ज करवाया है। पुलिस के अनुसार बरामद किए गए केमिकल पाउडर की एफएसएल में जांच करवाई जाएगी। आरोपियों को गुरूवार को अदालत में पेश किया जाएगा।

आशा खबर /शिखा यादव

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news