Search
Close this search box.

सांसद ललन सिंह का संसदीय क्षेत्र मुंगेर बने मिशाल : जिलाध्यक्ष

Share:

मुंगेर के सांसद ललन सिंह ने सौंपा बड़ा प्रोजेक्ट, खड़िया पिपरा में चेकडैम  खोलेगा किसानों की समृद्धि का द्वार - Munger MP Rajeev Ranjan alias Lalan  Singh handed ...

जिला जदयू के सभी प्रखंड अध्यक्ष एवं पंचायत तक के पदाधिकारियों की बैठक आज हुई। अध्यक्षता जिला जदयू अध्यक्ष संतोष सहनी एवं बैठक की निगरानी प्रदेश जदयू उपाध्यक्ष सह मुंगेर जिला संगठन प्रभारी जितेंद्र नाथ की मौजूद थे। बैठक में संगठन को गांव स्तर तक मजबूत करने के लिए अभियान चलाया । उसकी समीक्षा की गई और संगठन को अत्यधिक सक्रिय बनाने पर बल दिया गया।

जिला के संगठन प्रभारी जितेंद्र नाथ ने कहा कि संगठन मजबूती के लिए पंचायत और गांव स्तर तक जो 10 -10 साथियों को पार्टी से जोड़ा गया है। उसकी समीक्षा कर प्रखंड अध्यक्ष एवं प्रखंड प्रभारी स्वयं तमाम लोगों से संपर्क कर संगठन मजबूत करने का काम करें ।जिला अध्यक्ष संतोष साहनी ने कहा कि मुंगेर जिला का संगठन बिहार में प्रथम स्थान पर रहना चाहिए क्योंकि राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन बाबू का यह संसदीय क्षेत्र है ।

बिहार से स्वर्गीय किंग महेंद्र सिंह के निधन के कारण राज्यसभा की रिक्त सीट पर एक पुराने कार्यकर्ता ज़मीनी संघर्ष से जुड़े श्री अनिल हेगडे को उम्मीदवार बनाए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की गई। इसका स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी, जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन बाबू, संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा सहित सभी शीर्ष नेतृत्व को बधाई और साधुवाद दिया गया।प्रस्ताव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में चल रहे जन कल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने के साथ-साथ संगठन को बिहार में प्रथम स्थान पर लाने के लिए सभी उपस्थित लोगों ने निर्णय लिया।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news