Search
Close this search box.

पोहा से घर पर झटपट बनाएं टेस्टी वाली नमकीन, बहुत आसान है इसकी रेसिपी

Share:

पोहा से घर पर झटपट बनाएं टेस्टी वाली नमकीन, बहुत आसान है इसकी रेसिपी

अगर आप नमकीन खाना पसंद करते हैं तो घर पर इसे बना सकते हैं। पोहा वाली नमकीन को आपने कभी न कभी खाया ही होगा। इसका स्वाद काफी अच्छा होता है। यूं तो ये नमकीन बाजार में आसानी से मिलता है, लेकिन सावन के महीने में लोग बिना प्याज का खाना पसंद करते हैं। ऐसे में सबसे अच्छी बात यह है कि ये बिना प्याज के बनकर तैयार हो जाता है। अगर आप डायटिंग पर हैं और फिर कुछ हेल्दी खाने का मन कर रहा है तो ये नमकीन आप खा सकते हैं। यहां सीखें इस टेस्टी नमकीन को बनाने का आसान तरीका।

5 मिनट में बनाएं खट्टी मीठी पोहा नमकीन घर पर वह भी बहुत आसानी से

इसे बनाने के लिए आपको क्या चाहिए

– पोहा
– मूंगफली
– काजू
– सूखा नारियल
– किशमिश
– राई
– करी पत्ता
– हल्दी
– नमक
– हींग
– शक्कर

खट्टी मीठी पोहा नमकीन घर पर बनाने की विधि / Poha Namkeen Recipe / Roasted  Poha Chivda Recipe - YouTube

चिवड़ा बनाने के लिए पोहा को अच्छे से भून कर रख दें। ध्यान रखें कि इसे जलाना नहीं है, सिर्फ रोस्ट करना है। फिर अब एक कड़ाही में तेल डालकर मूंगफली के दाने भून लें। उसी पैन में काजू, सूखा नारियल और किशमिश को हल्का सा भून लें। याद रखें कि जलाना नहीं है।

Holi Special Recipe: : होली पर कुरकुरी खट्टी मीठी रोस्टेड पोहा नमकीन खाकर  मेहमानों के मुंह में आएगा पानी | on holi learn how to make roasted poha  namkeen snacks recipe bgys –

अब इसमें राई और करी पत्ता डालकर हल्का सा भून लें, फिर एक चम्मच हल्दी और नमक डालकर अच्छी तरह मिला लें। थोड़ी हींग, एक चम्मच पिसी चीनी डालकर मिला लें। अब इसमें भुना हुआ पोहा डालकर अच्छी तरह मिला कर सर्व करें। इसे शाम की चाय के साथ सर्व किया जा सकता है।
आशा खबर /रेशमाँ सिंह पटेल

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news