खेल के पुरोधा व दिग्गज खेल प्रशासक डा. आनन्देश्वर पाण्डेय को गुजरात में होने वाले 36वें राष्ट्रीय खेल (नेशनल गेम्स) के लिए भारतीय ओलंपिक संघ द्वारा गठित राष्ट्रीय खेल-2022 समन्वय समिति (कोआर्डिनेशन कमेटी) का चेयरमैन बनाया गया है।
डा. पाण्डेय यह उपलब्धि हासिल करने वाले उत्तर प्रदेश के पहले खेल प्रशासक होंगे। इस उपलब्धि के उपलक्ष्य में भारतीय ओलंपिक एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष व उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव डा.आनन्देश्वर पाण्डेय को लखनऊ ओलंपिक एसोसिएशन के तत्वावधान में हजरतगंज स्थित एक होटल में आयोजित समारोह में प्रदेश के खेल संघों ने सम्मानित किया।
समारोह के मुख्य अतिथि उप्र के पूर्व उपमुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा रहे। समारोह की अध्यक्षता समाजसेवी मुरलीधर आहूजा ने की। समारोह का संचालन करते हुए डा.सैयद रफत (महासचिव, लखनऊ ओलंपिक एसोसिएशन) ने डा. आनन्देश्वर पाण्डेय को उनके खेल में योगदान को देखते हुए आगामी पद्म पुरस्कार देने का प्रस्ताव रखा, जिसका प्रदेश के सभी खेल संघों ने समर्थन किया।
इस अवसर पर एमएलसी पवन सिंह चौहान (उपाध्यक्ष, उत्तर प्रदेश रोइंग संघ), उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष मनीष कक्कड़, कराटे एसोसिएशन ऑफ यूपी के अध्यक्ष टीपी हवेलिया व महासचिव जसपाल सिंह, उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो संघ के सचिव चंद्र कुमार शर्मा, उत्तर प्रदेश तलवारबाजी संघ के सचिव यूजिन पाल, साफ्ट टेनिस एसोसिएशनल ऑफ उत्तर प्रदेश के सचिव प्रशांत शर्मा व निवर्तमान सचिव दीपक चावला विभिन्न खेल संघों के पदाधिकारी और खेल प्रेमी मौजूद रहे।
आशा खबर / शिखा यादव