Search
Close this search box.

MPPSC PRE Final Answer Key: एमपीपीसी प्रारंभिक परीक्षा की अंतिम उत्तर कुंजी जारी, ऐसे चेक करें

Share:

MPPSC PRE Final Answer Key

MPPSC PRE Final Answer Key: मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग/ MPPSC ने राज्य सेवा और राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा, 2021 की अंतिम उत्तर कुंजी को जारी कर दिया है। इसे बीती रात ऑनलाइन माध्यम से जारी किया गया है। जिन उम्मीदवारों ने प्रारंभिक परीक्षा में भाग लिया था, वे परीक्षा की उत्तर कुंजी को मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाकर चेक और डाउनलोड कर सकते हैं। आइए जानते हैं इसकी पूरी प्रक्रिया-:

कब हुई थी परीक्षा?
मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से राज्य सेवा और राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा, 2021 का आयोजन 19 जून, 2022 को किया गया था। वहीं, परीक्षा की अंतरिम उत्तर कुंजी को 22 जून, 2022 को जारी कर दिया गया था। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारो को इस उत्तर कुंजी पर आपत्ति दर्ज कराने की सुविधा दी गई थी।

कब जारी होंगे परिणाम?

एमपीपीएससी की ओर से उम्मीदवारो की ओर से  दर्ज कराई गई आपत्तियों पर समीक्षा के बाद अंतिम उत्तर कुंजी को जारी किया गया है। इस उत्तर कुंजी पर परिणाम भी आधारित होंगे। उम्मीदवार अपने अंकों का अंदाजा इस उत्तर कुंजी से लगा सकते हैं। आयोग की ओर से जल्द ही परिणाम की घोषणा की जाएगी।
इतने पदों पर होनी है भर्तियां
मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित की जा रही राज्य सेवा और राज्य वन सेवा परीक्षा, 2021 के माध्यम से कुल 346 रिक्त पदों पर  भर्ती की जानी निर्धारित है। इनमें से 283 पद राज्य सेवा और 63 पद राज्य वन सेवा के लिए है। जो भी उम्मीदवार प्रारंभिक परीक्षा में सफल होंगे उन्हें मुख्य परीक्षा के लिए आमंत्रित किया जाएगा। उम्मीदवार किसी भी नए अपडेट के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बना कर रखें।
आशा खबर / उर्वशी विश्वकर्मा

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news