Search
Close this search box.

UP Police SI ASI Result: यूपी पुलिस एसआई एएसआई डीवी पीएसटी का परिणाम जारी, ऐसे चेक करें

Share:

UP Police SI ASI Result

UP Police SI ASI Result: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB)  ने सब-इंस्पेक्टर गोपनीय, पुलिस सहायक उपनिरीक्षक लिपिक और पुलिस सहायक उपनिरीक्षक लेखा की सीधी भर्ती 2020-21 के तहत आयोजित किए गए शारीरिक मानक परीक्षण/PST और दस्तावेजों के सत्यापन प्रकिया के परिणाम की घोषणा कर दी है। जिन उम्मीदवारों ने पुलिस भर्ती की इस इस प्रक्रिया में भाग लिया था, वे अपने परिणाम को उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर चेक और डाउनलोड कर सकते हैं।

UP Police SI ASI Result: इतने उम्मीदवारों का हुआ चयन
सब-इंस्पेक्टर गोपनीय, पुलिस सहायक उपनिरीक्षक लिपिक और पुलिस सहायक उपनिरीक्षक लेखा भर्ती के तहत दस्तावेज सत्यापन और पीएसटी के माध्यम से कुल 4928 उम्मीदवारों का चयन किया गया है। परिणाम के साथ ही बोर्ड ने उम्मीदवारों की भी सूची जारी की है जिनकी उम्मीदवारी विभिन्न कारणों से रद्द की गई है।

UP Police SI ASI Result: कब हुई थी परीक्षा?
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने इस भर्ती के तहत लिखित परीक्षा का आयोजन 4 दिसंबर 2021 और 5 दिसंबर 2021 को किया था। इस परीक्षा परिणाम में कुल 8830 उम्मीदवारों को दस्तावेजों के सत्यापन और पीएसटी राउंड के लिए चुना गया था। बता दें कि इस भर्ती के तहत कुल 1300 से अधिक पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाना है।

क्या होगा अगला चरण?
जिन उम्मीदवारों ने दस्तावेजों के सत्यापन और शारीरिक मानक परीक्षण में सफलता प्राप्त की है अब उन्हें बोर्ड की ओर से अगली प्रक्रिया कंप्यूटर टाइपिंग टेस्ट के लिए आमंत्रित किया जाएगा। इस चरण का आयोजन अगस्त के दूसरे हफ्ते में आयोजित किया जाएगा।

कैसे चेक करें अपना परिणाम?

  • उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाएं।
  • अब होम पेज पर दिखाई दे रहे भर्ती परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों की सूची से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
  • अब परिणाम आपके सामने की स्क्रीन पर एक पीडीएफ के रूप में प्रदर्शित हो जाएगा।
  • इसमें Ctrl+F की मदद से अपना रोल नंबर सर्च करें।
  • आगे की जरूरत के लिए पीडीएफ को डाउनलोड कर के इसका प्रिंट भी निकलवा लें।

 

आशा खबर / उर्वशी विश्वकर्मा

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news