हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (एचयूएल) ने वित्त वर्ष 2022-23 की पहली (अप्रैल-जून) तिमाही के नतीजे का ऐलान कर दिया है। एचयूएल का जून तिमाही में मुनाफा 13.85 फीसदी बढ़कर 2391 करोड़ रुपये पर पंहुच गया, जबकि इससे पूर्व वित्त वर्ष की इसी अवधि में कंपनी को 2,100 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।
हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी का मुनाफा 13.85 फीसदी बढ़कर 2,391 करोड़ रुपये रहा है। इस दौरान कंपनी की कुल आय 20.36 फीसदी बढ़कर 14,757 करोड़ रुपये रही, जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में यह 12,260 करोड़ रुपये रही थी। इस दौरान कंपनी का कुल खर्च 20.79 फीसदी बढ़कर 11,531 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 9,546 करोड़ रुपये रहा था।
दैनिक उपयोग तेल, साबुन और शैंपू जैसे सामान बनाने वाली हिंदुस्तान युनिलिवर लिमिटेड इंग्लैंड की एक कंपनी यूनीलीवर की इकाई है। देश में व्यापार करने के लिए यूनीलीवर कंपनी पंजीकृत है। इस कंपनी का मुख्यालय लंदन में स्थित है, जबकि भारत में इसका मुख्य कार्यालय मुंबई में स्थित है। कंपनी का 67 फीसदी लाभांश इंग्लैंड को जाता है।
आशा खबर / उर्वशी विश्वकर्मा