लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) ने स्वतंत्रता सप्ताह 11 अगस्त से 17 अगस्त के अंतर्गत लखनऊ शहर को तिरंगामय करने की तैयारी कर ली है। एलडीए के अधिकारी अपनी भूमिका में आ चुके हैं और तिरंगा वितरण, पार्कों की सजावट, सेल्फी प्वाइंट का चयन, तिराहों चौराहों की सुंदरता को बनाने में जुटे हैं।
एलडीए के नजूल अधिकारी अरविन्द कुमार त्रिपाठी ने बताया कि स्वतंत्रता सप्ताह में एलडीए की नियोजित कालोनियों में तिरंगा वितरण किया जायेगा। यह सप्ताह 11 अगस्त से शुरू हो कर 17 अगस्त तक चलेगा।
उन्होंने बताया कि मंगलवार को इसको लेकर एक बैठक की जा रही है और कालोनियों एवं बहुमंजिली भवनों की सूची के अनुसार अधिकारियों को इसमें जोड़ा जा रहा हैं। एलडीए के नियोजित कालोनियों एवं बहुमंजिली भवनों में रहने वाले प्रत्येक व्यक्ति को तिरंगा झंडा दिया जायेगा। जिससे वे अपने घरों के बाहर तिरंगा झंडा टांग सके।
उन्होंने बताया कि 11 अगस्त के पहले तक सभी एलडीए के पार्कों को तिरंगा रोशनी से सजाने की भी योजना है। इसके लिए झालर लगाने वाली एजेसिंयों से सम्पर्क साधा गया है। एलडीए के उपाध्यक्ष एवं सचिव के नेतृत्व में स्वतंत्रता सप्ताह मनाने के लिए एक रूपरेखा बनी है। इसके तहत अग्रिम योजनाओं पर कार्य कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि पार्कों में तिरंगा वाले सेल्फी प्वाइंट बनाये जा रहे हैं और जहां कोई भी तिरंगा के साथ सेल्फी ले सकता है। बाद में सेल्फी विथ तिरंगा प्रतियोगिता के अंतर्गत वह व्यक्ति अपनी सेल्फी फोटो भेज सकता है और प्रतियोगिता में विजेता बन पुस्कार भी प्राप्त करने की कड़ी से जुड़ सकता हैं। पार्कों के अलावा तिराहों एवं चौराहों को भी तिरंगा रोशनी से सजाने की योजना है।
आशा खबर / शिखा यादव