दो वाहन व 92 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद
जिला आबकारी विभाग ने मंगलवार को दिल्ली व हरियाणा से सटी सीमाओं पर तस्करी कर लाई जा रही शराब को लेकर रातभर अभियान चलाया। अभियान के तहत आठ शराब तस्कर गिरफ्तार किए गए हैं। इनके कब्जे से 92.7 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की है।
जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि आबकारी आयुक्त के आदेश पर अवैध मद्य निष्कर्षण एवं अवैध मदिरा की तस्करी/परिवहन के विरुद्ध विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार व मंगलवार की रात्रि में जनपद की विभिन्न टीमों ने दिल्ली बॉर्डर, खोड़ा, ट्रांसपोर्ट नगर चेक पोस्ट, लोनी-बागपत रोड एवं ईडीएम मॉल के पास चेकिंग की गई।
उन्होंने बताया कि दिल्ली बागपत रोड पर थाना लोनी बॉर्डर अंतर्गत रोड चेकिंग के दौरान अब्दुल कादिर तथा मोहम्मद फिरोज को स्कूटी पर 12 बोतल किंगफिशर स्ट्रांग बियर का परिवहन करते हुए पकड़ा गया। लोनी बॉर्डर अंतर्गत रोड चेकिंग के दौरान दो अभियुक्त दिलशाद व जान मोहम्मद को मोटरसाइकिल पर 8 बोतल किंगफिशर स्ट्रांग बियर का परिवहन करते हुए पकड़े गए। उन्होंने बताया कि इसी क्रम में आरिफ खान के कब्जे से किंगफिशर ब्रांड की 10 बोतल बियर बरामद हुई।
इसी क्रम में दूसरी टीम द्वारा तीन अभियुक्तों को अवैध मदिरा की बिक्री करते हुए गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार सभी अभियुक्तों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा गया। बरामद शराब दिल्ली व हरियाणा में बिक्री के लिए अनुमन्य है।
आशा खबर / शिखा यादव