तेज धूप और उमस ने लोगों की परेशानी को बढ़ा दिया है। सुबह से ही निकली धूप ने लोगों का बाहर निकलना मुश्किल कर दिया है। हालांकि मौसम विभाग ने बारिश की संभावना जताया है, जिससे लोग उम्मीद लगाए बैठे हैं। अभी स्थिति यह है कि प्रदेश में अधिकतम तापमान 38 डिग्री के आसपास जा रहा है, जबकि सबसे गर्म जिला रहा फतेहगढ़ का अधिकतम तापमान 40.1 डिग्री सेल्सियस रहा।
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मुजफ्फरनगर का अधिकतम तापमान 36.6 डिग्री सेल्सियस, नजीबाबाद का 38, मेरठ का 36, मुरादाबाद का 38.5, बरेली का 37.9, अलीगढ़ का 36.6 डिग्री, शाहजहांपुर का 37, लखीमपुर-खीरी का 38 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं, आगरा का 37.3, कानपुर नगर का 37.8, लखनऊ का 38.2 डिग्री, झांसी का 37, औराई का 38, हमीरपुर का 37.2 हमीरपुर, बांदा 39.2 डिग्री, प्रयागराज का 38.1, वाराणसी का 37.5 डिग्री सेल्सियस, बलिया का 38 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान रहा।
वहीं, न्यूनतम तापमान में भी फतेहगढ़ का ही सबसे कम 22.8 डिग्री सेल्सियस रहा। मुजफ्फरनगर का 25.8 डिग्री, मेरठ का 26.2 डिग्री मुरादाबाद का 28.8 डिग्री, बरेली का 28.4 डिग्री, अलीगढ़ का 30 डिग्री, फतेहगढ़ का 22.8 डिग्री, हरदोई का 29 डिग्री, लखनऊ का 29.9 डिग्री, बस्ती का 28 डिग्री, झांसी का 27.6 डिग्री, हमीरपुर का 29.2 उिग्री, प्रयागराज का 28.2 डिग्री, वाराणसी का 28, गोरखपुर का 28.2 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रहा।
आशा खबर / शिखा यादव