अब इसे आप अपने हेयर वाले एरिया पर लगाकर वैक्स स्ट्रिप की तरह ही खींचे। सारे बाल एक बार में ही साफ हो जाएंगे। इस होममेड वैक्स को लगाते समय इस बात का ध्यान रखें कि ये ज्यादा गर्म ना हो। नहीं तो स्किन के जलने का डर होता है। साथ ही इस होममेड वैक्स की वजह से आपका पार्लर जाने का समय और पैसा दोनो बचेगा। हालांकि नॉर्मल वैक्स की तरह ही इसे लगाने के बाद स्किन में रेडनेस हो सकती है। जो कि कुछ ही देर बाद गायब हो जाएगी।
नींबू और चीनी से स्किन काफी सॉफ्ट हो जाती है। साथ ही इसमे कोई भी हार्मफुल केमिकल नहीं होता। वैक्सिंग करने से बालों की ग्रोथ कम होती है और बाल देर से उगते हैं। वहीं अगर आप घर में रहकर बार बार शेविंग करेंगी और स्किन पर रेजर चलाएंगी। तो इससे स्किन में इरिटेशन होने के साथ ही बाल बहुत जल्दी निकलेंगे। जिससे काफी समस्या होने लगती है।
तो अगली बार आप ही इस होममेड शुगर वैक्स को घर में आसानी से ट्राई कर सकती हैं