सरकारी महिला डिग्री कालेज कठुआ के डोगरी विभाग ने जम्मू कश्मीर कला एवं संस्कृति अकैडमी, जम्मू के सहयोग से बहुभाषीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में डोगरी, हिंदी, उर्दू तथा गोजरी भाषा के लगभग 25 कवियों ने भाग लिया तथा अपनी रचनाओं को सुना कर समां बांधा।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो संगीता नगारी, प्रिंसिपल सरकारी महिला डिग्री कॉलेज कठुआ ने की। कार्यक्रम को शुरू करवाने के बाद अपने संबोधन में प्रिंसिपल ने कहा कि कालेज परिसर में इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित होने से विद्यार्थियों को अपनी भाषा तथा साहित्य से जोड़ कर रखा जा सकता है। नगारी ने जम्मू कश्मीर कला एवं संस्कृति अकैडमी जम्मू का धन्यवाद किया तथा उम्मीद की कि निकट भविष्य में अकैडमी महिला कालेज कठुआ के सहयोग से इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करवाएगी। इसके लिए कॉलेज प्रबंधन भी पूरा सहयोग करेगा। कार्यक्रम का संचालन डोगरी भाषा के कवि तथा साहित्य अकादमी पुरस्कार विजेता विजय शर्मा ने किया। कवि सम्मेलन में संतोष धीमान, डॉ परमदीप शर्मा, शाम लाल खजुरिया, अनु गुप्ता,कुलदीप कुमार किप्पी , मदन लाल तूफान,गारू प्रसाद , शौकत अली , बालक राम मेहरा, शशि शर्मा, शाम नारायण मैहता आदि कवियों ने अपनी रचनाओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया। कार्यक्रम डोगरी विभाग के प्रमुख रितुराज शर्मा तथा अकैडमी के कल्चर आफिसर संजीव गुप्ता निर्देशन में संपन्न हुआ।
आशा खबर / शिखा यादव