उप्र की योगी सरकार में प्राविधिक शिक्षा, उपभोक्ता संरक्षण एवं बांट माप विभाग मंत्री आशीष पटेल राष्ट्रपति चुनाव में वोट करने विधान भवन पहुंचे। मंत्री के साथ उनके अपना दल (एस) के सभी विधायक रहे। सभी ने एनडीए उम्मीदवार द्रोपदी मुर्मू को अपना वोट दिया।
अपना दल (एस) के नेता व योगी सरकार-2 में प्राविधिक शिक्षा, उपभोक्ता संरक्षण एवं बांट माप विभाग मंत्री आशीष पटेल सोमवार को पार्टी विधायकों के साथ विधान भवन पहुंचे। जहां पर चल रहे राष्ट्रपति चुनाव को लेकर उन्होंने हाथ से विकट्री (विजय) के रूप में दिखाया। राष्ट्रपति चुनाव में वोटिंग की खुशी उनके चेहरे पर साफझलक रही थी। उनके साथ पार्टी के नेतागण भी खासे उत्साहित थे। सभी ने एक साथ वोटिंग हाल में जाते देखा गया। जहां मंत्री आशीष पटेल के बाद एक-एक सभी विधायकगणों ने वोट किए।
वोटिंग कर प्राविधिक शिक्षा, उपभोक्ता संरक्षण एवं बांट माप विभाग मंत्री आशीष पटेल ने कहा कि एनडीए ने आदिवासी महिला द्रोपदी मुर्मू को उम्मीदवार बनाया है। उनका हमारी पार्टी उनका समर्थन करती है। उनकी जीत पक्की है।