मिथिलांचल के पावन शिवालय बाबा हरिगिरी धाम गढ़पुरा आने वाले शिवभक्तों को अब वहां रुकने में परेशानी नहीं होगी। केंद्रीय ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह ने सावन माह के प्रथम सोमवार के अवसर पर शिवभक्तों को यह उपहार दिया है, धर्मशाला के निर्माण पर 14 लाख 50 हजार रुपये खर्च होंगे।
सोमवार को राष्ट्रपति पद के लिए हो रहे चुनाव में मतदान करने के बाद गिरिराज सिंह ने बाबा हरिगिरी धाम में धर्मशाला निर्माण कराने सहित बेगूसराय लोकसभा क्षेत्र के 11 योजनाओं के लिए एक करोड़ 61 लाख 50 हजार रुपये की अनुशंसा किया है। गिरिराज सिंह ने मतदान के बाद कहा है कि राष्ट्रपति पद पर द्रोपदी मुर्मू का जीतना उतना ही तय है, जितना सूरज का पूरब में उगना। वे दो सौ प्रतिशत जीतेंगी, क्योंकि पहली बार आजादी के बाद किसी गरीब आदिवासी महिला को राष्ट्रपति का उम्मीदवार बनाया गया है। वे सौम्य प्रवृत्ति की हैं, अंतरात्मा की पुकार पर विपक्ष ने भी उनके पक्ष में मतदान किया है, रिजल्ट में सब कुछ क्लीयर हो जाएगा।
इसके बाद उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र विकास निधि की अनुशंसा किया है। जिसमें बाबा हरिगिरी धाम में धर्मशाला निर्माण तथा बेगूसराय जिला मुख्यालय की स्वर्ण जयंती पुस्तकालय में अमृत महोत्सव शहीद द्वार निर्माण के साथ सिउरी मध्य विद्यालय में सभागार निर्माण, कन्या उच्च विद्यालय मंसूरचक में बरामदा सहित एक वर्ग कक्ष निर्माण, तेघड़ा प्रखंड के पकठौल किरतौल में शिव मंदिर के समीप सामुदायिक विकास भवन निर्माण, भगवानपुर प्रखंड के आजाद हिन्द पुस्तकालय पासोपुर में पुराने गिरे भवन को तोड़कर सामुदायिक भवन निर्माण, मध्य विद्यालय नारेपुर में बरामदा सहित एक वर्ग कक्ष निर्माण, मटिहानी प्रखंड मुख्यालय में सामुदायिक भवन निर्माण, श्रीकृष्ण गौशाला बखरी में सभागार निर्माण तथा वीरपुर में पुजेरी घाट विश्वकर्मा मंदिर के पीछे सामुदायिक सभागार निर्माण कराने की अनुशंसा की गई है।
इसके अतिरिक्त पूर्व की तरह इस बार भी दुग्ध उत्पादक किसानों के चारा की व्यवस्था के लिए तेघड़ा अनुमंडल में साइलेज मशीन की व्यवस्था की गई है। इसके पूर्व बरौनी डेयरी एवं बलिया अनुमंडल में करीब 25-25 लाख की लागत से साइलेज मशीन दिए गए हैं। भाजपा नेता सह सांसद प्रतिनिधि अमरेन्द्र कुमार अमर ने बताया कि केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने अपने संसदीय क्षेत्र विकास निधि से एक तरफ ग्रामीण क्षेत्रों में वर्ग कक्ष की व्यवस्था के लिए अपने कोटे से भवनों का निर्माण करवाया, वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में सामुदायिक विकास भवन बनाए जा रहे हैं।
अमरेन्द्र कुमार अमर ने कहा कि केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पहली बार बेगूसराय में नस्ल सुधार, संवर्धन तथा किसानों के पशु चारा के लिए अब तक सवा करोड़ रूपया दिया है। इसके पूर्व किसी विधायक एवं सांसद ने किसानों को सीधे लाभ पहुंचाने के उद्देश्य इतनी बड़ी राशि नहीं दी है। गिरिराज सिंह बेगूसराय में अपने संसदीय विकास निधि को ऐसे कामों में लगाना चाहते हैं, जिसका दूरगामी असर बेगूसराय के विकास को प्रभावित कर सके।
आशा खबर / शिखा यादव