Search
Close this search box.

रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकेडमी बना आठवीं बिहार राज्य सब जुनियर बालिका हैंडबाॅल चैम्पियन

Share:

खबर से संबंधित फोटो

बिहार राज हैंडबॉल संघ द्वारा सारण जिला के बनियापुर प्रखंड स्थित लौवा कलां स्थित संत जलेश्वर एकेडमी में 15 जुलाई से 17 जुलाई 2022 तक आयोजित बिहार राज्य 8वीं सब जूनियर बालिका हैंडबॉल चैंपियनशिप में रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकेडमी, सीवान ने फाइनल मैच में सारण जिला की टीम को 13 -1 के भारी अंतर से हराते हुए जीत दर्ज कर बिहार चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त किया है।

रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकेडमी के निदेशक संजय पाठक ने बताया कि इस चैंपियनशिप में बिहार के 24 जिलों की टीमों ने भाग लिया था, इसमें रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकेडमी की बेटियों ने अपने सभी लीग मैचों को जीते हुए फाइनल में जगह बनाई, जहां एकेडमी की सभी खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए विरोधी सारण टीम को कोई भी मौका नहीं देते हुए 13-1 के भारी अंतर से जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया।

इस प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के रूप में एकेडमी की स्टार खिलाड़ी निशा कुमारी को इस चैंपियनशिप का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के अवार्ड से नवाजा गया। सारण के जिलाधिकारी राजेश मीणा ने निशा को ट्रॉफी एवं मेडल देते हुए पुरस्कृत किया, वही विजेता टीम को भी सारण के जिलाधिकारी ने विजेता ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया।

पाठक ने बताया कि यह चैम्पियनशिप दीवा- रात्रि मैच के द्वारा आयोजित किया गया। इस प्रतियोगिता के मुख्य संरक्षक बिहार राज्य हैंडबॉल संघ के चेयरमैन इंजीनियर विधान पार्षद सच्चिदानंद राय की देख-रेख में संपन्न हुआ ।इस अवसर पर बिहार राज्य हैंड बाल संघ के महासचिव ब्रजकीशोर शर्मा भी उपस्थित रहे ।वही सारण के जिलाधिकारी ने रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकेडमी के खिलाड़ियों के प्रदर्शन को देखते हुए इनकी भूरी- भूरी प्रशंसा की एवं एकेडमी सहित इसके सभी सहयोगियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

इस टीम में रूबी कुमारी,( कप्तान )सिमरन परवीन, गुल्ली कुमारी, निशा कुमारी, शिवांगी कुमारी, अंजली कुमारी ,ज्योति कुमारी, ज्योति कुमारी राम ,खुशबू कुमारी ,अंशु कुमारी,निक्की कुमारी,कुमारी तान्या मिश्रा शामिल रहीं वहीं कोच एन आई एस अमित जयसवाल एवं टीम मैनेजर गायत्री कुमारी थी । इस विजेता टीम को इस सप्ताह आई एम ए सीवान के पदाधिकारी पुरस्कृत एवं सम्मानित करेंगे।

आशा खबर / शिखा यादव 

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news