-मोटर पुल निर्माण के कारण अवरुद्ध है सड़क
गोपेश्वर, 18 जुलाई (हि.स.)। चमोली जिले के थराली विकास खंड के ग्वालदम-नंदकेसरी को जोड़ने वाला मोटर मार्ग सड़क पर बन रहे दो मोटर पुल निर्माण के कारण अवरुद्ध हो रखा है। जिसे खुलवाने की मांग को लेकर ग्राम प्रधान यशोदा देवी ने सोमवार को क्षेत्रीय विधायक भूपाल राम टम्टा से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा है।
ग्राम प्रधान देवसारी यशोदा देवी का कहना है ग्वालदम-नंदकेसरी मोटर मार्ग पर दो मोटर पुलों का निर्माण किया जा रहा है। पुल निर्माण कार्य में लगी कंपनी की ओर से दोनों स्थानों पर मोटर पुल के लिए जहां पर खुदाई की जा रही है। उससे सड़क क्षतिग्रस्त हो गई है उससे इस मार्ग पर वाहन नहीं चल पा रहे है। उन्होंने कहा कि बरसात के इस मौसम में यदि कंपनी की ओर से इसी प्रकार खुदाई की जाती रही तो और सड़क और भी अधिक क्षतिग्रस्त हो सकती है।
उनका कहना कि मोटर पुल निर्मात्री कंपनी की इस लापरवाही के चलते ग्रामीणों को मुख्य सड़क मार्ग तक आने के लिए काफी लंबी दूरी पैदल ही तय करनी पड़ रही है। यही नहीं स्कूली बच्चों को सबसे ज्यादा परेशानी इस मार्ग के अवरूद्ध होने से बनी हुई है। उन्होंने विधायक से तत्काल इस मोटर मार्ग को सुचारू करवाने के लिए निर्देश दिए जाने की मांग की है।
विधायक भूपाल राम टम्टा ने कहा कि व इस संबंध में ब्रिज एण्ड रूफ कंपनी के अधिकारियों से वार्ता कर सड़क को शीघ्र नियमित यातायात के लिए खुलवाने का प्रयास करेंगे।
आशा खबर / शिखा यादव