Search
Close this search box.

संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त मशीने लगाने के डीएम ने दिए निर्देश

Share:

गोपेश्वर में आपदा की बैठक लेते हुए डीएम।

जिलाधिकारी चमोली हिमांशु खुराना ने सोमवार को आपदा प्रबंधन की बैठक लेते हुए आपदा से हुए नुकसान की समीक्षा की और सभी विभागों को आपसी समन्वय से काम करने के निर्देश दिए। बीआरओ तथा एनएचआईडीसीएल को संवेदनशीन स्थानों पर अतिरिक्त मशीने तथा साइनेज लगाने के निर्देश दिए।

बैठक में डीएम ने लामबगड में पुल निर्माण कार्य में तेजी लाने तथा जो सडकें बंद हैं उनको जल्द से जल्द खोलने के निर्देश संबंधित विभागों को दिए। साथ ही कहा कि जिन विभागों के आवश्यक संसाधनों की कमी है वे तत्काल सूचना दें। जल संस्थान को मौके की स्थिति के हिसाब से वैकल्पिक व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए, वहीं एनपीसीसी के अधिकारियों के बैठक में अनुपस्थित रहने पर कारण बताओ नोटिश जारी करने के निर्देश दिए।

आपदा प्रबंधन अधिकारी नन्द किशोर जोशी ने बताया कि 15 जून से अब तक चार लोगों की मृत्यु हुई है। जिले की 33 सड़के सोमवार तक बंद हैं वहीं जल संस्थान की 51 पेयजल लाइनें क्षतिग्रस्त हुई थी जो अब सुचारू हो गई है। उन्होंने कहा कि आपदा प्रभावितों को राहत सामग्री वितरित की जा रही है। बैठक में अपर जिलाधिकारी अभिषेक त्रिपाठी, डीएफओ बदरीनाथ रमाकान्त तिवारी, एसपी श्वेता चैबे, संयुक्त मजिस्ट्रेट अभिनव शाह, प्रभारी सीएमओ डा. उमा रावत आदि मौजूद थे।

आशा खबर / शिखा यादव

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news