Search
Close this search box.

जिलाध्यक्ष ने ली बूथ सशक्तिकरण की बैठक

Share:

बैठक लेते हुए

जिला भाजपा कार्यालय हरिद्वार पर बूथ सशक्तिकरण अभियान को लेकर सोमवार को बैठक हुई। जिलाध्यक्ष डॉ. जयपाल सिंह चौहान ने लोकसभा क्षेत्र के कमजोर बूथाें पर अब तक हुए कार्य की समीक्षा की। जिन पदाधिकारियों को कमजोर बूथों के सशक्तिकरण की जिम्मेदारी दी गई है उन्हें आगे की कार्रवाई के लिए निर्देश दिए।

डा. जयपाल सिंह ने कहा कि सरल एप के माध्यम से उपलब्ध जानकारी को अपलोड कर राष्ट्रीय नेतृत्व को बताने का काम करें। अपनी लोकसभा में अभी तक 51 बूथों पर कार्य प्रारंभ हो चुका है। इसके सापेक्ष 22 बूथ अपडेट कर लिए गए हैं। शेष बूथों पर भी कार्य प्रारंभ कर अभियान की अंतिम तिथि 30 जुलाई से पहले पूरा करना है। इसी क्रम में इसकी निरंतर समीक्षा की जा रही है। उन्होंने कहा कि बूथ पर कार्य कर बूथ को सक्रिय बनाना है।

इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि ओमप्रकाश जमदग्नि, अनिल अरोड़ा, शोभाराम प्रजापति, राजेश कुंवर, सुनील सैनी, हिमांशु, लव शर्मा, सूर्यवीर मलिक, मनोज पवार, आलोक गौतम, कमला जोशी, मनु रावत, ममता गौतम, सीमा चौहान आदि पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

आशा खबर / शिखा यादव 

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news