सांबा जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में रविवार रात दो बार पाकिस्तानी ड्रोन देखे जाने के बाद सोवार सुबह से ही सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान चलाया है।
जानकारी के अनुसार रविवार रात सबसे पहले सांबा जिले के सीमावर्ती गांव चिल्यारी में एक ग्रामीण ने पाकिस्तानी ड्रोन को देखा। यह ड्रोन गांव सारथी राजपुरा से सीमा चौकी खोरी से होते हुए वापस पाकिस्तान की ओर लौट गया था। उसके कुछ ही देर बाद दूसरा पाकिस्तानी ड्रोन सांबा के ही टपयाल गांव के स्थानीय लोगों ने देखा था। यह ड्रोन बई नदी से नीचे की ओर हो गया। इसके बाद स्थानीय लोगों ने ड्रोन देखे जाने की सूचना पुलिस को दी थी। सोमवार सुबह पुलिस ने अन्य सुरक्षाबलों के साथ मिलकर दोनों गांवों तथा इसके साथ लगते क्षेत्रों में तलाशी अभियान शुरू किया है। ताकि यह पता लगाया जा सके कि यह ड्रोन केवल जासूसी करने के लिए आए थे या फिर हथियार या नशीले पदार्थों की तस्करी के लिए इनका इस्तेमाल पाकिस्तान द्वारा किया गया था।
आशा खबर /रेशमा सिंह पटेल