लखनऊ की कनिष्का मित्तल ने आईसीएसई की 10वीं की परीक्षा में जिले का नाम रोशन करते हुए प्रथम स्थान अर्जित किया है।
काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एक्जामिनेशंस (सीआईएससीई) की 10वीं की परीक्षा में यूपी के मेधावियों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा दिया है। पूरे देश में चार बच्चों ने 99.8 प्रतिशत अंक लाकर एक साथ शीर्ष स्थान हासिल किया है। इनमें तीन यूपी के हैं। चार टॉपरों में पुष्कर त्रिपाठी (बलरामपुर), कनिष्का मित्तल (लखनऊ), अनिका गुप्ता (कानपुर), हरगुन कौर मथारू (पुणे) हैं।
पुष्कर त्रिपाठी का आईसीएससी 10वीं में देश में पहला स्थान
बलरामपुर के जीसस एंड मैरी स्कूल एंड कॉलेज के छात्र पुष्कर त्रिपाठी ने आईसीएससी 10 वीं के परीक्षा परिणाम में 99.80 प्रतिशत अंक लाकर देश में पहला स्थान बनाया है। नगर के धुसाह मोहल्ले के रहने वाले पुष्कर के पिता डॉ. प्रांजल त्रिपाठी और माता डॉ. मधु त्रिपाठी पेश से डॉक्टर हैं। नीट परीक्षा की तैयारी के लिए पुष्कर इन दिनों कोटा में है। पुष्कर को 500 में 499 अंक मिले हैं। फोन पर हुई वार्ता में पुष्कर ने आईएएस बनकर देश की सेवा करना चाहता है। संवाद
कनिष्का ने राष्ट्रीय मेरिट में हासिल किया प्रथम स्थान
सीआईएससीई के आईसीएसई क्लास 10 के परीक्षा परिणाम में लखनऊ के मेधावियों ने मेधा का परचम राष्ट्रीय स्तर पर लहराया है। सिटी मांटेसरी स्कूल कानपुर रोड की छात्रा कनिष्का मित्तल ने 99.8 प्रतिशत अंक अर्जित कर राष्ट्रीय मेरिट में प्रथम स्थान अर्जित किया है। कनिष्का ने 500 में से कुल 499 अंक अर्जित किए। इंग्लिश में 99 तो बाकी विषयों में 100 प्रतिशत अंक हासिल किए।
अपना सक्सेस मंत्र साझा करते हुए कनिष्का ने बताया कि नियमित पढ़ाई कर सफलता प्राप्त की जा सकती है, लेकिन अव्वल आने के लिए अलग से रणनीति अपनानी पड़ती है। कनिष्का बताती हैं कि मैंने पाठ्यक्रम को काफी समय पहले पूरा कर उसे बार-बार रिवाइज किया। नोट्स का सहारा लिया। साथ में प्रश्न-उत्तर ज्यादा से ज्यादा हल किए। समय का ध्यान रखते हुए अभ्यास करती थी। परीक्षा से पहले अगर तैयारी पक्की हो तो आत्मविश्वास बढ़ जाता है। परीक्षा के दौरान किसी प्रकार का बोझ नहीं लेना चाहिए। अनिष्का के पिता अनुज मित्तल व्यवसायी हैं। अपने लक्ष्य को लेकर कनिष्का ने स्पष्ट कहा कि अभी कुछ तय नहीं किया है। फिलहाल पढ़ाई करना चाहती हूं। पूरा फोकस इंटर पढ़ाई पर कर लिया है। साइंस स्ट्रीम से पढ़ाई कर रही हूं। इंजीनियर बनना है या फिर डॉक्टर यह कुछ भी तय नहीं किया है। आजकल समय बहुत तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में अपने कॅरिअर के चुनाव को लेकर ज्यादा जल्दबाजी नहीं दिखाना चाहती।
लखनऊ के टॉपर राष्ट्रीय मेरिट में टॉप थ्री स्थान पर
– कनिष्का मित्तल, सीएमएस कानपुर रोड, 99.8
– सरैया खान, सीएमएस महानगर, 99.6
– रीना कौसर, सीएमएस गोमती नगर, 99.6
– क्षितिज नारायण, सीएमएस गोमती नगर विस्तार, 99.6
– अर्चिता सिंह, सीएमएस महानगर, 99.6
– अमोग अनंत, सीएमएस अलीगंज, 99.4
– प्रियमवदा सिंह, सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल, 99.4
– अदीति, सीएमएस जेल रोड, 99.4
– प्रखर, कॉल्विन ताल्लुकेदार्स कॉलेज, 99.4
– सानवी पुरवार, लामार्ट गर्ल्स कॉलेज, 99.4
– सक्षम रस्तोगी, कॉल्विन ताल्लुकेदार्स कॉलेज, 99.4
– शगुन सिंह, सीएमएस कानपुर रोड, 99.4
सीआईएससीई की 10वीं की नेशनल टॉप तीन की मेरिट में शहर के 12 मेधावियों ने दर्ज कराया अपना नाम
सीआईएससीई की 10वीं की परीक्षा में राजधानी के मेधावी अपने शानदार प्रदर्शन से राष्ट्रीय फलक पर छा गए हैं। रविवार को जारी नेशनल टॉप तीन की मेरिट में यहां के 12 छात्रों ने मजबूती से अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है। इनमें सिटी मोंटेसरी स्कूल के आठ छात्र शामिल हैं। आईसीएसई के एग्जाम में राजधानी के होनहारों ने बंपर नंबर बटोरे हैं। सिटी मोंटेसरी स्कूल कानपुर रोड की कनिष्का मित्तल 99.8 प्रतिशत अंकों के साथ नेशनल मेरिट में प्रथम स्थान पर काबिज है। वहीं, सीएमएस महानगर की सारिया खान, सीएमएस गोमती नगर की राइना कौसर, सीएमएस गोमती नगर विस्तार के क्षितिज नारायण और सीएमएस महानगर की अर्चिता सिंह 99.6 प्रतिशत अंक के साथ नेशनल मेरिट के दूसरे पायदान पर हैं। इसके अलावा सीएमएस अलीगंज के अमोग आनंद, सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल की प्रियमवदा सिंह, सीएमएस जेल रोड की अदीति, कॉल्विन ताल्लुकेदार्स कॉलेज के प्रखर, लामार्ट गर्ल्स कॉलेज की सानवी पुरवार, कॉल्विन ताल्लुकेदार्स कॉलेज के सक्षम रस्तोगी और सीएमएस कानपुर रोड की शगुन सिंह 99.4 प्रतिशत अंकों के साथ नेशनल मेरिट के तीसरे स्थान पर रहे। मेधावियों के इस शानदार प्रदर्शन से राजधानी का मान राष्ट्रीय स्तर पर और ऊंचा हो गया है।