Search
Close this search box.

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की प्राथमिकता है भारत का स्वाभिमान बढ़ाना : रामकुमार

Share:

कार्यक्रम

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रचार विभाग द्वारा दुनिया के पहले पत्रकार नारद जी की जयंती के अवसर पर मंगलवार को बेगूसराय में देवर्षि नारद जयंती-सह-पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिला मुख्यालय के राज दरबार में आयोजित कार्यक्रम में संघ परिवार द्वारा पत्रकारों को अंग वस्त्र के साथ सरसंघचालक मोहन भागवत द्वारा लिखित ”भविष्य का भारत” पुस्तक भी दिया गया।

समारोह को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के उत्तर पूर्व क्षेत्र सह प्रचारक रामकुमार ने कहा कि आज नारद शब्द समाज में दूसरे अर्थों में प्रयुक्त होता है। जबकि देवर्षि नारद आदि पत्रकार ही नहीं, दुनिया के पहले पत्रकार थे। भारत का स्वाभिमान जिन बातों से होगा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ उन बातों को प्राथमिकता देती है तथा इसी उद्देश्य से नारद जयंती की शुरुआत हुई। क्योंकि आज भी हम मानते हैं कि पत्रकार हम पूर्वजों की परंपरा के वाहक हैं। नारद सिर्फ पत्रकार ही नहीं, संपादक और एडिटर भी हैं, दुनिया भर के सभी पहलुओं पर उनकी नजर रहती थी, यही अच्छा पत्रकार होने का सूत्र भी है। पूछ कर लिखने से अच्छी खबर नहीं बनती है, इसके लिए पत्रकारों को नारद की तरह घूमना चाहिए। समाज से बातचीत कर खबर के पीछे की खबर निकालना ही सच्ची पत्रकारिता है, इसके लिए चिंतन भी करना होगा।

उन्होंने कहा कि पत्रकारिता सामाजिक भलाई के लिए होनी चाहिए, दैहिक, दैविक, भौतिक समस्या समाधान करने वालों तक समाज की बात और उनकी सूचना पहुंचाना पत्रकारिता ही नहीं जिम्मेवारी भी है। पत्रकारों को अहंकार रहित होनी चाहिए, पत्रकारिता का क्षेत्र समाज के हर पहलुओं को छूता है। पत्रकारिता में अपने लिए कुछ पाने की इच्छा से समाज में नकारात्मक संदेश जाता है, समाचार को हमेशा सकारात्मक स्वरूप देना चाहिए। क्योंकि समाज की सकारात्मकता पत्रकारों का कर्तव्य है, उन्हें निष्पक्ष भी होना चाहिए, क्योंकि पत्रकार से पहले देशवासी हैं।

उन्होंने समाचार के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा करते हुए कहा कि 26/11 की घटना हर किसी को पता है, उस घटना में सुरक्षा की गतिविधि समाचार माध्यमों में दिखाया गया, जिससे आतंकी को दिशा मिली। काठमांडू में विमान अपहरण के बाद भारत में क्या तैयारी की जा रही है, यह भी दिखाया गया। देश हित में ऐसी बात नहीं होनी चाहिए और सटीक समाचार देश हित के अनुसार होना चाहिए। आप सकारात्मक सोचें तो बिहार बदल जाएगा, बिहार आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए सब कुछ रहते हुए भी पिछड़ा है तो इसके मूल में नकारात्मक सोच है।

अध्यक्षीय संबोधन करते हुए वरिष्ठ पत्रकार, कवि और साहित्यकार अशांत भोला ने कहा कि बेगूसराय में पहली बार देवर्षि नारद जयंती आयोजित करने के लिए हम सब पत्रकार राष्ट्रीय स्वयंसेवक परिवार के आभारी हैं, यह कार्यक्रम पत्रकारिता को जीवित रखने का रहने का संदेश देता है। कार्यक्रम का संचालन विकास वागीश तथा धन्यवाद ज्ञापन जिला प्रचार प्रमुख रजनीश कुमार ने किया। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार अग्निशेखर, प्रो. सुरेश चौहान, प्रो. शालिग्राम सिंह, विनोद कर्ण, राजीव कुमार, महफूज रशीद, भाजपा जिलाध्यक्ष राज किशोर सिंह, आरएसएस के नगर संघचालक शंभू खेमका, नगर कार्यवाह अभिनव कुमार, जिला कार्यवाह राजू कुमार, क्रीड़ा भारती के जिला मंत्री रणधीर कुमार, अभाविप के अजीत चौधरी सहित सभी अनुषंगी इकाइयों के प्रमुख कार्यकर्ता तथा जिले भर के पत्रकार उपस्थित थे।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news