Search
Close this search box.

यूपी विधानभवन में 403 विधायक करेंगे मतदान, हर मत का मूल्य 208

Share:

मतदान सुबह 10 शुरू होकर शाम 5 बजे समाप्त होगा। सहायक रिटर्निंग अधिकारी ब्रजभूषण दुबे ने बताया कि एक विधायक के मत का मत मूल्य 208 है।

राष्ट्रपति चुनाव के लिए लखनऊ में विधानसभा के तिलक हाल में बूथ बनाया गया है। प्रदेश के 403 विधायक राष्ट्रपति पद के लिए मतदान करेंगे। मतदान सुबह 10 शुरू होकर शाम 5 बजे समाप्त होगा। सहायक रिटर्निंग अधिकारी ब्रजभूषण दुबे ने बताया कि एक विधायक के मत का मत मूल्य 208 है। वहीं, राष्ट्रपति पद के लिए होने वाले चुनाव को देखते हुए विधान भवन परिसर और आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

प्रेक्षक ने मतदान की तैयारियों का लिया जायजा
राष्ट्रपति चुनाव के लिए राजधानी में सोमवार को होने वाले मतदान को पारदर्शी ढंग से कराने के लिए केंद्र सरकार के प्रेक्षक अपर सचिव, डीपीआईआईटी राजीव सिंह ठाकुर ने रविवार को तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों के साथ इंतजामों की समीक्षा कर मतदान स्थल का निरीक्षण भी किया।

मतदान विधानभवन के तिलक हॉल में सुबह 10 से शाम 5 बजे के बीच होगा। सहायक रिटर्निंग ऑफीसर व पीठासीन अधिकारी बृजभूषण दुबे ने प्रेक्षक को निर्वाचन संबंधी तैयारियों की जानकारी दी। प्रेक्षक ने मतदान करने वालों के आने-जाने के मार्ग की व्यवस्थाओं को परखने के बाद जरूरी निर्देश भी दिए। इस मौके पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला व अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी चंद्रशेखर भी मौजूद रहे।

आशा खबर / शिखा यादव 

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news