जम्मू के भगवती नगर आधार शिविर से शनिवार सुबह चार बजे से पहले 5838 अमरनाथ यात्रियों का एक और जत्था पहलगाम और बालटाल के लिए रवाना हुआ। खराब मौसम के चलते शनिवार को अभी तक पहलगाम और बालटाल मार्ग से श्री अमरनाथ की पवित्र गुफा के लिए किसी भी श्रद्धालु को आगे जाने की अनुमति नहीं दी गई है।
यह जत्था छोटे-बड़े कुल 223 वाहनों से रवाना हुआ। इसमें 4080 पुरुष, 1557 महिलाएं, 57 बच्चे, 101 साधु और 43 साधवी शामिल हैं। इस जत्थे को मिलाकर आज तक जम्मू से 1,4,721 श्रद्धालु अमरनाथ रवाना हो चुके हैं।
इस बीच खराब मौसम के चलते बालटाल और नुनवान आधार शिविर से किसी भी श्रद्धालु को आगे बढ़ने की अनुमति नहीं दी गई। नुनवान आधार शिविर में तीन हजार और बालटाल आधार शिविर में चार हजार यात्री रुके हुए हैं। शेषनाग, मर्गनटाप, पंचतर्नी संगम और दोमेल गुफा में वर्षा हो रही है। मौसम साफ होने के बाद श्रद्धालुओं को पवित्र गुफा की तरफ रवाना किया जाएगा। पवित्र गुफा में बने हिमलिंग के अभी तक 1,72,013 श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं