टेलीफोन पर चिकित्सीय परामर्श ओपीडी की सुविधा का लाभ देश के 5 करोड़ से अधिक लोगों ने उठाया है। शनिवार को केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने ट्वीट करके कहा कि ई संजीवनी डिजिटल हेल्थ का उत्तम उदाहरण है टेली कंसल्टेशन । यह अंत्योदय की ई-संजीवनी है।
उन्होंने कहा कि देश में अबतक पांच करोड़ से अधिक लोगों को ई-संजीवनी टेली कंसल्टेशन का लाभ मिला है। देश के दूर-सुदूर क्षेत्रों में रहने वाले गरीब को स्वास्थ्य केन्द्रों पर स्पेशलिस्ट डॉक्टर की सलाह मिल रही है। उन्होंने लोगों से अह्वान किया कि वे ऐप के जरिए इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।
ई-संजीवनी ओपीडी का मुख्य उद्देश्य डिजिटलीकरण की मदद से उन व्यक्तियों को स्वास्थ्य सलाह प्रदान करना है, जिनके लिए अस्पतालों का दौरा करना मुश्किल होता है। राष्ट्रीय टेलीमेडिसिन सेवा के तहत लाभार्थियों को टेली परामर्श की पेशकश करने के लिए 1,00,000 से अधिक डॉक्टर और चिकित्सा विशेषज्ञ बोर्ड पर हैं।