अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के बीच शुक्रवार को कई मुद्दों पर चर्चा हुई। पूरी दुनिया की इस पर नजर इसलिए थी कि बाइडन वाशिंगटन पोस्ट के पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या का मुद्दा उठाएंगे या नहीं। जो बाइडन ने बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा- ‘मैंने बैठक की शुरुआत में ही यह मुद्दा उठाया। मैंने सीधेतौर पर कहा कि एक अमेरिकी राष्ट्रपति का मानवाधिकारों के मुद्दे पर चुप रहना सही नहीं है। ‘मैं हमेशा अपने मूल्यों के लिए खड़ा रहूंगा।’ बाइडन मध्य पूर्व की यात्रा पर हैं।
इससे पहले क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने जो बाइडन का गर्मजोशी से स्वागत किया। जो बाइडन ने कहा कि जमाल खशोगी की हत्या के बारे में चर्चा करने पर क्राउन प्रिंस ने साफतौर पर कहा कि वो व्यक्तिगत तौर पर इसके लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
उल्लेखनीय है कि अमेरिकी इंटेलिजेंस का मानना है कि क्राउन प्रिंस ने संभवत: चार साल पहले 2018 में यूएस-आधारित लेखक और पत्रकार खशोगी की हत्या को मंजूरी दी थी। उनकी हत्या के बाद अमेरिका और सऊदी अरब के रिश्तों में तनाव बढ़ चुका था। राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में बाइडन ने कहा था कि इस हत्या के कारण सऊदी अरब को विश्व मंच परअलग-थलग किया जाना चाहिए।