Search
Close this search box.

दुनिया को कोरोना की नई लहर के लिए तैयार रहना चाहिए: सौम्या स्वामीनाथन

Share:

दुनिया को कोरोना की नई लहर के लिए तैयार रहना चाहिए: सौम्या स्वामीनाथन

कोरोना वायरस के ओमीक्रोन वैरिएंट के नए उपसंस्करण (सबवैरिएंट) बी.4 और बी.5 के ज्यादा संक्रामक स्वरूप (स्ट्रेन) उभरने, प्रतिरक्षा को भेदेन में सक्षम होने और अस्पताल में भर्ती होने की बढ़ती दर को लेकर चिंताओं के बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की मुख्य वैज्ञानिक सौम्या स्वामीनाथन ने पूरी दुनिया को आगाह किया कि कोविड-19 की नई लहरों के लिए तैयार रहना चाहिए। ओमीक्रॉन के सब वैरिएंट-बीए.5 वैक्सीन लगने और कोविड संक्रमित हो चुके की कोविड प्रतिरक्षा को धता बताते हुए फिर से संक्रमित कर रहा है।

स्वामीनाथन ने गुरुवार को ट्वीट किया कि हमें कोविड-19 की नई लहरों के लिए तैयार रहना चाहिए। वायरस का प्रत्येक वैरिएंट और संक्रामक तथा प्रतिरक्षा को भेदने वाला होगा। ज्यादा लोगों के संक्रमित होने से बीमारों और अस्पतालों में भर्ती मरीजों की संख्या बढ़ेगी। सभी देशों के पास आंकड़ों के आधार पर उभरते हालात से निपटने की योजना होनी चाहिए।

स्वामीनाथन ने ‘वर्ल्ड बैंक ग्रुप’ में वरिष्ठ सलाहकार फिलिप शेलेकंस के ट्वीट के जवाब में यह बात कही। शेलेकंस ने कहा कि हम कोविड-19 की मृत्यु दर में वैश्विक स्तर पर बदलाव देख रहे हैं। महीनों तक मृत्यु दर में कमी आने के बाद, यह फिर से बढ़ने लगी है। उन्होंने कहा कि यह हैरानी की बात नहीं है क्योंकि संक्रमण को नियंत्रित करने के प्रति ढिलाई वाला दृष्टिकोण अपनाया जा रहा और वैश्विक स्तर पर टीकाकरण कार्यक्रम भी सुस्त है।

शेलेकंस ने कहा कि हाई इंकम वाले देशों और मध्यम आय वाले देशों में भी महामारी फैल रही है। उन्होंने उल्लेख किया कि उच्च आयदर वाले देशों में अमेरिका, फ्रांस, इटली, जर्मनी और जापान वैश्विक महामारी के उभार के वाहक बन रहे जबकि मध्यम आय वाले देशों में ब्राजील अग्रणी है। उन्होंने कहा कि मृत्यु दर तेजी से बढ़ने लगी है।’ शेलेकंस ने कहा कि वैश्विक मृत्यु दर के मामले में अमेरिका और ब्राजील सबसे आगे हैं।

डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक डॉ. टेड्रोस अदनोम घ्रबेयिसस ने इस सप्ताह की शुरुआत में कहा था कि वह चिंतित हैं कि कोविड-19 के बढ़ रहे मामले स्वास्थ्य प्रणालियों और स्वास्थ्य देखभाल कर्मचारियों पर और दबाव डाल रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैं मौतों के बढ़ते मामलों को लेकर भी चिंतित हूं।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news