पंजाब में सरकारी बसों पर भिंडरावाला के पोस्टर लगाए जाने के बाद अब असामाजिक तत्वों ने पटियाला स्थित ऐतिहासिक काली माता मंदिर की दीवारों के बाहर पोस्टर लगा दिए। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
काली माता मंदिर परिसर में दो समुदायों के बीच हुए खूनी संघर्ष के बाद यहां की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इसके बावजूद असामाजिक तत्वों ने मंदिर परिसर के बाहर खालिस्तानी पोस्टर लगा दिए। सुबह बजे तक मंदिर में निजी सुरक्षा कर्मियों के मौजूद रहने तक यहां की दीवारों पर कोई पोस्टर नहीं था। इसके कुछ समय बाद ही मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं ने दीवारों पर खालिस्तानी पोस्टर लगे देखे।
दिलचस्प बात यह है कि मंदिर परिसर में पंजाब पुलिस, कमांडो दस्ता तथा पैरा मिलिट्री की सुरक्षा हर समय रहती है। यह पोस्टर लगाए जाने के कुछ समय बाद ही खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एक वीडियो जारी करके पुलिस को चुनौती दी है।
आशा खबर /रेशमा सिंह पटेल