बाहरी उत्तरी जिले के अलीपुर इलाके स्थित एक निर्माणाधीन गोदाम की दीवार शुक्रवार दोपहर अचानक भरभराकर गिर गई। जिसमें पांच मजदूरों की मौत हो गई। जबकि नौ लोगों का उपचार चल रहा है। खबर लिखे जाने तक बचाव कार्य जारी है।
दमकल विभाग के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि शुक्रवार दोपहर करीब 12.42 बजे सूचना मिली कि अलीपुर के बकोली गांव स्थित चौहान धर्मकांता के पास एक गोदाम की दीवार गिर गई है। सूचना मिलते ही दमकल की चार गाड़ियां, पुलिस, आपदा प्रबंधन और निगम के कर्मचारी पहुंच गए और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। अतुल गर्ग के अनुसार, मलबे से चार लोगों को बाहर निकालकर नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया।
वहीं बाहरी उत्तरी जिला पुलिस का कहना है कि मलबे से अभी तक 14 लोगों को बाहर निकाला गया है। जिसमें से पांच लोगों की मौत हो गई। जबकि नौ लोगों का उपचार चल रहा है। जिसमें दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि यह गोदाम अवैध रूप से बन रहा था, जिसकी लिखित में शिकायत के बावजूद भी निर्माण कार्य को नहीं रोक गया।
आशा खबर /रेशमा सिंह पटेल