Search
Close this search box.

हरियाणा को एसवाईएल पानी देने का विरोध करना पंजाब सरकार की जिम्मेदारी:सरवारा

Share:

 पत्रकारों से बातचीत करते हुए चित्रा सरवारा

बोली,प्रदेश के लोगों के हक की आवाज उठाना पंजाब सरकार का कर्तव्य

आम आदमी पार्टी की उत्तरी जोन की संयोजक चित्रा सरवारा ने हरियाणा को एसवाईएल का पानी देने का विरोध करना पंजाब सरकार का दायित्व है। शुक्रवार को जाखोली अड्डा की अग्रसेन धर्मशाला में आयोजित पत्रकार वार्ता में एसवाईएल के मुद्दे पर हरियाणा को उनके हितों का पानी दिए जाने का पंजाब सरकार द्वारा विरोध करने संबंधी पूछे गए प्रश्न के उत्तर में चित्रा सरवारा ने कहा कि पंजाब की सरकार को पूरा हक है कि वह पंजाब के हक को आगे रखें। उनको पूरा अधिकार है, उनका दायित्व बनता है कि वह पंजाब के हितों का ध्यान रखें।

चंडीगढ़ में हरियाणा विधानसभा भवन बनाए जाने की बात पर वे बोली कि जब से हरियाणा पंजाब वजूद में आए हैं। तभी से यह मुद्दा चल रहा है। आज तक भाईचारे के तहत काम चल रहा था। जिन पार्टियों की केंद्र व दोनों प्रदेशों में सरकार रही है। उन्हें जवाब देना चाहिए कि उन्होंने इन मुद्दों को हल करने के लिए क्या कदम उठाया। चंडीगढ़ में हरियाणा विधानसभा के लिए जमीन देने पर पंजाब द्वारा विरोध करने पर वह बोली कि यह सभी सियासी मुद्दे हैं।

इन मुद्दों को उठाने से न किसी को नौकरी मिलती है और न ही किसी को रोजगार। प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। जिसकी तरफ से ध्यान हटाने के लिए इन मुद्दों को उठाया जा रहा है। एक प्रश्न के जवाब में की पंजाब में आपका विधायक यह कह रहा है कि चंडीगढ़ में हरियाणा विधानसभा नहीं बनने देंगे। इस पर आपकी क्या प्रतिक्रिया है। इस बात का जवाब चित्रा सरवारा टाल गई।

उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत चुनाव को देखते हुए आप प्रदेश में ग्राम समितियों का गठन करेगी। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता हर घर में जाकर संपर्क करेंगे। निकाय चुनाव में आप प्रदेश में तीसरी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। उत्तरी हरियाणा में उसका वोट प्रतिशत भी 15 प्रतिशत से अधिक रहा है। इस चुनाव के बाद आपके नेतृत्व में प्रदेश में कुछ परिवर्तन किए गए हैं। जिन को विस्तृत रूप दिया जा रहा है।

आशा खबर / शिखा यादव

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news