केरल में मंकीपॉक्स के एक मामले की पुष्टि होने के बाद केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय हरकत में आ गया है। इस संबंध में मंत्रालय ने केंद्रीय टीम रवाना कर दी है जिसमें राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी), राम मनोहर लोहिया अस्पताल, नयी दिल्ली के विशेषज्ञों और स्वास्थ्य मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी शामिल है। इसके साथ विदेश से लौटे यात्रियों के लिए विशेष परामर्श भी जारी किया जिसमें उन्हें बीमार व्यक्ति और पालतू जानवरों से दूर रहने को कहा गया है।
उल्लेखनीय है कि केरल के कोल्लम जिले में मंकीपॉक्स के एक मामले की पुष्टि के मद्देनजर, स्वास्थ्य मंत्रालय ने बीमारी की जांच में केरल सरकार का सहयोग करने और आवश्यक सार्वजनिक स्वास्थ्य उपायों के लिए एक बहु-विषयक केंद्रीय टीम भेजी गई है।
मंकीपॉक्स के लक्षणों में सिरदर्द होना, बुखार आना, नोड्स में सूजन होना,शरीर में दर्द और कमर दर्द होना, ठंड लगना,थकान महसूस होना, चेहरे और मुंह के अंदर छाले होना, हाथ-पैर में रैशेज होना शामिल है।
आशा खबर /रेशमा सिंह पटेल