बिहार राज्य हैंडबॉल संघ द्वारा सारण जिला के बनियापुर प्रखंड स्थित ग्राम लौवा कलां संत जलेश्वर एकेडमी में 15 जुलाई से 17 जुलाई 2022 तक आयोजित आठवीं बिहार राज्य सब जूनियर बालिका हैंडबॉल चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए सीवान जिला से दो टीमें आज सुरक्षित वाहनों द्वारा लौवा कलां स्थित संत जलेश्वर एकेडमी के लिए रवाना हो गई ।
सीवान जिला हैंडबॉल संघ के सचिव संजय पाठक ने बताया कि एक टीम सीवान जिला हैंडबॉल संघ के द्वारा भेजी जा रही है जिसमें 13 सदस्यीय टीम में जिले की कमान वैष्णवी कुमारी को सौंपी गई है । जबकि रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकेडमी टीम की कप्तान रूबी कुमारी को सौंपी गई है। सीवान जिला टीम का मैनेजर अंतरराष्ट्रीय हैंडबॉल खिलाड़ी खुशबू कुमारी एवं कोच राष्ट्रीय खिलाड़ी विवेक कुमार सिंह बनाए गए हैं, वही रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकेडमी टीम के कोच एन आई एस अमित जायसवाल हैं तथा टीम प्रबंधक गायत्री कुमारी को नियुक्त किया गया है।
श्री पाठक ने बताया कि पिछ्ले वर्ष राज्य सीनियर चैंपियनशिप में रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकेडमी ने फाइनल में प्रवेश कर सीवान जिला टीम से हराकर उप विजेता बनी थी जिसके आधार पर रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्टस एकेडमी टिम को राज्य संघ द्वारा एक ईकाई के रुप में मान्यता दी गई है ।
उल्लेखनीय हो कि दोनों ही टीमों का रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकेडमी में 10 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण शिविर के माध्यम से उनके खेल कौशल को तराशने एवं धारदार बनाने का कार्य एन आई एस कोच अमित जायसवाल,राष्ट्रीय खिलाड़ी विवेक कुमार सिंह एवं अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी खुशबू यादव तथा खुशबू शर्मा ने किया ।
दोनों ही टीमों के भाग लेने वाले खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार है , सीवान जिला हैंडबॉल टीम वैष्णवी कुमारी (कप्तान), रंजन कुमारी, प्रीति कुमारी सविता कुमारी, मंजू कुमारी ,निशा कुमारी ,सोनाली कुमारी, सोनालिका कुमारी ,पिंकी कुमारी ,निक्की कुमारी रिंकी कुमारी एवं नैना कुमारी शामिल है ।जबकि रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकेडमी की ओर से चयनित खिलाड़ियों में रूबी कुमारी( कप्तान) खुशबू कुमारी ,निक्की कुमारी, कुमारी तानिया मिश्रा, सिमरन परवीन, गुल्ली कुमारी, शिवांगी कुमारी, अंशु कुमारी, अंजली कुमारी ,ज्योति कुमारी एवं निशा कुमारी शामिल है ।
आशा खबर / शिखा यादव