देवघर श्रवणी मेला के कांवड़ियां पथ में बांका जिले के कटोरियां प्रखंड के सुईआ पहाड़ के नजदीक शिव पार्वती सेवा मंडल, सीवान के तत्वावधान में पिछले एक दशक से लगने वाले निशुल्क काॅवरी सेवा शिविर का उद्घाटन सीवान के जानेमाने व्यवसाई व समाजसेवी शम्भू नाथ सिंह ने विघ्नहर्ता भगवान गणेश व बाबा भोलेनाथ के तस्वीर के सामने मंगल दीप प्रज्जवलित कर के किया।
इस मौके पर शम्भू नाथ सिंह ने कहां कि कहां कि नर सेवा ही नारायण सेवा है। शिव पार्वती सेवा मंडल, सीवान के सभी साथियों का यह प्रयास रहता है कि देवघर श्रवणी मेला में सुल्तानगंज से जल लेकर बाबा धाम जाने वाले सभी कांवड़ियां बन्धुओं व भगिनियों को सीवान शिविर में भरपूर सेवा किया जाए।
वहीं शिव पार्वती सेवा मंडल के सक्रिय कार्यकर्ता गुड्डू ओझा ने बताया कि इस सीवान शिविर में सभी कांवड़ियां के लिए भोजन, आराम, गर्म पानी एवं आवश्यकतानुसार सभी प्रकार की चिकित्सकीय सेवा की सभी सुविधाएं 24 घंटे उपलब्ध रहती है। इस कार्य को अंजाम देने के लिए शिव पार्वती सेवा मंडल के स्वयंसेवक हमेशा तत्पर रहते है।
उन्होंने बताया कि सीवान शिविर में प्रति दिन सांयकालीन आरती व भजन कीर्तन का कार्यक्रम भी आयोजित किया जाता है।
इस मौके पर पंकज सिंह, राम नंद जी, परशुराम जी, अनिल जी बजरंग जी सहित दर्जनों की संख्या में स्वयंसेवक बन्धु उपस्थित थे।
आशा खबर / शिखा यादव