उत्तर प्रदेश में पॉक्सो एक्ट में सजा कराने के मामले में वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट अव्वल स्थान पर है, जबकि बरेली जनपद पुलिस दूसरे स्थान पर है।
वाराणसी पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने शुक्रवार को बताया कि सौ दिन के टारगेट में वाराणसी ने 70 आरोपितों को सजा कराई है। बरेली पुलिस ने 34 आरोपितों को सजा कराया है। वाराणसी द्वारा अर्जित इस सफलता के मॉडल को अभियोजन मुख्यालय ने सराहना करते हुए नज़ीर के रूप में पूरे प्रदेश को इस रणनीति पर काम करने के लिए बाकायदा सर्कुलर जारी किया है । इस मॉडल का मूल मंत्र है, वो केस चुनो जिसमें कम मेहनत में शीघ्र एवं बेहतर परिणाम मिल सके। पुलिस कमिश्नर ने इस सफलता का श्रेय वाराणसी जनपद के सभी अभियोजन अधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों के टीम वर्क को दिया है।
आशा खबर / शिखा यादव