पिशाचमोचन कुंड के पास स्थित दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर परिसर में विराजमान साईंनाथ महाराज की भव्य पालकी शोभायात्रा शुक्रवार को निकाली गई। मंदिर के प्रथम स्थापना दिवस पर निकली शोभायात्रा में पालकी पर पूरे राह लोग पुष्पवर्षा करते रहे।
शोभायात्रा आसपास के इलाकों से होते हुए पुन: मंदिर में पहुंच कर विराम ली। इसके पहले साईंबाबा के प्रतिमा को सुबह पंचामृत से मंगल स्नान कराया गया। फिर रंग-बिरंगे वस्त्रों को धारण कराने के बाद आरती की गई। शोभायात्रा में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हुए। मंदिर में इस अवसर पर विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया। साईंनाथ की सायंकाल मराठी आरती पंडित सत्यम तिवारी की देख रेख में होगी।
शोभायात्रा में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री अजय राय, संजीव जायसवाल, रजनीश कनौजिया, अंजली श्रीवास्तव, चंदू भाई, आशीष कनौजिया, सतीश, मनमीत आदि शामिल रहे।
आशा खबर / शिखा यादव