Search
Close this search box.

शार्टसर्किट से दोना-पत्तल फैक्ट्री में लगी आग, लाखों की क्षति

Share:

शार्ट सर्किट से नमदा फैक्ट्री में लगी आग, दमकल ने ढाई घंटे बाद काबू पाया |  Fire in Namda factory due to short circuit, fire brigade controlled after  two and a half

चील्ह थाना क्षेत्रांतर्गत तिलठी गांव में शुक्रवार की तड़के शार्टसर्किट से दोना-पत्तल बनाने की फैक्ट्री में आग लग गई। ग्रामीणों की मदद से आग बुझाया गया, तब तक लाखों की क्षति हो चुकी थी। आग बुझाने में एक युवक भी झुलस गया।

तिलठी गांव में अर्चना इंटरप्राइजेज के नाम से दोना-पत्तल बनाने की फैक्ट्री है। इसमें शुक्रवार की भोर लगभग चार बजे के करीब बिजली की शार्टसर्किट से आग लग गई। आग लगने पर इंटरप्राइजेज की मालकिन के पति राकेश कुमार ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर विद्युत उपकेंद्र चील्ह से आपूर्ति ठप किया गया। आसपास के लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया, तब तक लाखों रुपये की दोना-पत्तल जलकर राख हो चुका था। आग बुझाने में अतुल कुमार (19) आंशिक रूप से झुलस गए, जिन्हें स्थानीय चिकित्सकों से इलाज कराया गया। चेतगंज चौकी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना का मौका मुआयना किया। इंटरप्राइजेज की मालकिन जय देवी ने चील्ह थाना पर प्रार्थना-पत्र देकर कार्रवाई की मांग की।

आशा खबर / शिखा यादव

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news