सदर बाजार होमगंज में बीतीरात को दो दुकानों में आग लग गई। इस अग्निकांड में दोनों दुकानदारों को नौ लाख रुपये का नुकसान हुआ है। वहीं, व्यापारियों ने होमगार्डों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग एसपी से की है।
सदर बाजार में राहुल की बाबाजी के नाम से चश्मा की दुकान है। उसके बगल में ही अरुण की कल्लू दूध भंडार के नाम से दुकान है। बीतीरात को अचानक दुकानों में आग लग गई। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने कड़ी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस घटना में बाबाजी चश्मा दुकान में आग से छह लाख और कल्लू दूध भंडार की दुकान से तीन लाख का सामान जलकर राख हो गया। अग्निकांड में इन दोनों दुकानों से करीब नौ लाख रुपये का नुकसान हुआ है।
बाजार में ड्यूटी पर तैनात होमगार्डों द्वारा आग लगने की स्थिति में कोतवाली और फायर ब्रिगेड को सूचना किए जाने की कहने पर उनके द्वारा मोबाइल में बैलेंस न होने की बात कहकर जिम्मेदारी टालने को लेकर व्यापारियों में खासा आक्रोश व्याप्त है। व्यापारियों ने एसपी से ऐसे नाकारा कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।
आशा खबर / शिखा यादव