जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग शुक्रवार को रामबन के बनिहाल में कई स्थानों पर बारिश और भूस्खलन के कारण कुछ समय के लिए अवरुद्ध होने के बाद यातायात के लिए खोल दिया गया।
डीएसपी मुख्यालय प्रदीप सेन ने बताया कि इलाके में रुक-रुक कर हुई बारिश के बाद भूस्खलन और पत्थरों की शूटिंग के कारण कैफेटेरिया मोड़ और पंथियाल में शुक्रवार तड़के राजमार्ग बंद कर दिया गया था। कुछ देरबाद मार्ग को साफ करके यातायात बहाल कर दिया गया है। रोके गए नियमित यात्रियों के अलावा अमरनाथ यात्रियों को कश्मीर घाटी की ओर जाने की अनुमति दी गई है।
उन्होंने कहा कि 220 छोटे-बड़े वाहनों में कुल 5461 तीर्थयात्री बालटाल और पहलगाम के रास्ते आज की अमरनाथ यात्रा का हिस्सा हैं। इस बीच यातायात पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि जोजीला मार्ग के रखरखाव और मरम्मत के मद्देनजर श्रीनगर-सोनमार्ग-गुमरी (एसएसजी) सड़क को बंद कर दिया गया है। हालांकि मुगल रोड पर यातायात सुचारू रूप से जारी है।
आशा खबर /रेशमा सिंह पटेल