पूर्वोत्तर रेलवे यात्रियों की मांग को देखते हुए 05031 गोरखपुर-गोंडा अनारक्षित स्पेशल ट्रेन का संचालन 25 जुलाई से प्रतिदिन करने जा रहा है। इससे गर्मी के मौसम में यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार ने शुक्रवार को बताया कि यात्रियों की मांग पर 05031 गोरखपुर-गोंडा अनारक्षित स्पेशल ट्रेन का संचालन 25 जुलाई से गोरखपुर स्टेशन से प्रतिदिन करने का निर्णय लिया गया है। यह स्पेशल ट्रेन गोरखपुर स्टेशन से 25 जुलाई से शाम 18:25 बजे प्रस्थान कर डोमिनगढ़ से 18:42 बजे, जगतबेला से 18:54 बजे, सहजनवा से 19:04 बजे, सीहापार हाल्ट से 19:10 बजे, मगहर से 19:17 बजे, खलीलाबाद से 19:28 बजे, चुरेब से 19:40 बजे, मुण्डेरवा से 19:50 बजे, ओरवारा से 19:59 बजे, बस्ती से 20:11 बजे, गोविन्दनगर से 20:21 बजे, टिनिच से 20:32 बजे, गौर से 20:54 बजे,बभनान से 21:04 बजे, परसा तिवारी स्टेशन से 21:12 बजे, बभन ज्योतिया हॉल्ट से 21:17 बजे, स्वामी नरायण छपिया से 21:25 बजे, मसकनवा से 21:32 बजे, लखपतनगर से 21:42 बजे, मनकापुर से 22:02 बजे, झिलाही से 22:12 बजे, मोतीगंज से 22:27 बजे और बकुआ चाक से 22:52 बजे छूटकर रात 23:35 बजे गोंडा पहुंचेगी।
उन्होंने बताया कि वापसी में 05032 गोंडा-गोरखपुर अनारक्षित स्पेशल ट्रेन का संचालन 27 जुलाई से गोंडा स्टेशन से प्रतिदिन किया जाएगा। यह स्पेशल ट्रेन 27 जुलाई से गोंडा स्टेशन से तड़के सुबह 04:15 बजे प्रस्थान कर बकुआ चाक से 04:28 बजे, मोतीगंज से 04:38 बजे, झिलाही से 04:46 बजे, मनकापुर से 04:54 बजे, लखपतनगर से 05:02 बजे, मसकनवा से 05:12 बजे, स्वामी नरायण छपिया से 05:20 बजे, बभन ज्योतिया हॉल्ट से 05:26 बजे, परसा तिवारी से 05:32 बजे, बभनान से 05:40 बजे, गौर से 05:55 बजे, टिनिच से 06:05 बजे, गोविन्दनगर से 06:25 बजे, बस्ती से 06:48 बजे, ओरवारा से 06:57 बजे, मुण्डेरवा से 07:06 बजे, चुरेब से 07:17 बजे, खलीलाबाद से 07:28 बजे, मगहर से 07:37 बजे, सीहापार हॉल्ट से 07:44 बजे, सहजनवा से 07:54 बजे, जगतबेला से 08:08 बजे तथा डोमिनगढ़ से 08:30 बजे छूटकर गोरखपुर स्टेशन पर रात 09 बजे पहुंचेगी। इस ट्रेन में अप-डाउन दोनों तरफ साधारण द्वितीय श्रेणी के 12 तथा एसएलआर के 02 कोच सहित कुल 14 बोगियां लगाई जाएंगी।
आशा खबर / शिखा यादव