इटली के राष्ट्रपति सर्जियो मैटरेला ने प्रधानमंत्री मारियो ड्रैगी का इस्तीफे अस्वीकार कर दिया।राष्ट्रपति ने उन्हें संसद को संबोधित करने के निर्देश दिए।
ड्रैगी के गठबंधन में सबसे बड़ी पार्टियों में से एक ‘फाइव स्टार मूवमेंट’ के सीनेटरों ने विश्वास प्रस्ताव में भाग लेने से बहिष्कार किया। इसके बाद प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति को अपना इस्तीफा सौंप दिया था। राष्ट्रपति कार्यालय ने कहा कि ‘राष्ट्रपति ने इस्तीफा स्वीकार नहीं किया है।’ मटेरेला ने ड्रैगी को ‘बातचीत के लिए संसद के सामने पेश होने के लिए आमंत्रित किया है।
ड्रैगी के अगले बुधवार को निचले सदन और सीनेट को संबोधित करने की उम्मीद है। उल्लेखनीय है कि फरवरी 2021 में गठित ड्रैगी की राष्ट्रीय एकता सरकार का समर्थन करने वाले गठबंधन के भीतर टकराव से संकट बढ़ गया है। उल्लेखनीय है कि इटली में बढ़ती ऊर्जा लागत के कारण आर्थिक स्थिति बिगड़ रही है। प्रधानमंत्री ने मंगलवार को कहा कि वह जल्द ही उपायों की घोषणा करेंगे।
आशा खबर /रेशमा सिंह पटेल