थाना क्षेत्र के बजहां गांव निवासी गंगाराम यादव ने अपने जमीन पर बाउंड्री कराने के लिए पीलर बनवाने को तकरीबन दस फीट गहरा गड्ढा कराया था। बाउंड्री का निर्माण कार्य बृहस्पतिवार को भी दिनभर चला था।
थाना क्षेत्र के बजहां गांव में बृहस्पतिवार की शाम सात साल का मासूम पायलिंग के लिए खोदे गए दस फीट गहरे गड्ढे में गिर गया। इससे गांव की बस्ती में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर एकत्र हुए ग्रामीणों ने तकरीबन दो घंटे की भारी मशक्कत के बाद मासूम को गहरे गड्ढे से सकुशल बाहर निकाला। बाद में मासूम को पास के अस्पताल ले जाया गया। कुछ देर बाद उसे डिस्चार्ज करा दिया गया। सूचना मिलने पर इलाकाई पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी। मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई थी।
थाना क्षेत्र के बजहां गांव निवासी गंगाराम यादव ने अपने जमीन पर बाउंड्री कराने के लिए पीलर बनवाने को तकरीबन दस फीट गहरा गड्ढा कराया था। बाउंड्री का निर्माण कार्य बृहस्पतिवार को भी दिनभर चला था। इसी बीच बृहस्पतिवार की शाम तकरीबन साढ़े सात बजे गांव निवासी नंद किशोर शर्मा का सात साल का मासूूूम शिवानंद वहां खेलते हुए पहुंच गया। पुलिस के मुताबिक मासूम शिवानंद मंद बुद्घि का है।
इस दौरान तकरीबन दो घंटे तक बच्चे की जान सांसत में फंसी रही। वह लगातार गहरे गड्ढे के भीतर से चीख रहा था। गहरे गड्ढे से निकालने के बाद आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उपचार के कुछ देर बाद मासूम को डिस्चार्ज कर दिया गया। घटना की जानकारी मिलने पर इलाकाई पुलिस भी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गई थी। मौके पर ग्रामीण भी भारी संख्या में जुटे रहे।